Bigg Boss 14: टॉप 5 फाइनलिस्ट में से अब तक किसने कमाए कितने पैसे? रुबीना नहीं ये कंटेस्टेंट है नंबर-1…जानिए

Bigg Boss 14: टॉप 5 फाइनलिस्ट में से अब तक किसने कमाए कितने पैसे? रुबीना नहीं ये कंटेस्टेंट है नंबर-1…जानिए

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन अब अंतिम पड़ाव में आ चुका है। बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है। रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वेदिया, निक्की तंबोली और राखी सावंत टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। 21 फरवरी को बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले है। जिस दिन ये फैसला हो जाएगा पांचों में से किसी एक खिलाड़ी के सिर पर बिग बॉस 14 का ताज सजेगा। 

बिग बॉस का ये सीजन भी बीते कई सीजन्स की तरह काफी चर्चाओं में रहा। ये सीजन किसी ना किसी वजह से विवादों में भी भरा रहा। बिग बॉस के फैंस जितना शो को पसंद करते है, उतना ही वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी जानने में इंटरेस्टड रहते है। आज हम आपको बिग बॉस के पांचों में फाइनलिस्ट के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे है, जो जानने में आपको दिलचस्पी होगी। 

बिग बॉस के फैंस को ये बात तो मालूम होगी ही कंटेस्टेंट को घर में रहने के लिए पैसे दिए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन पांचों फाइनलिस्ट में अब तक किस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा पैसे कमा लिए है। अगर नहीं, तो आइए अभी आपको बता देते है…

अली गोनी

बिग बॉस 14 के सबसे महंगे फाइनलिस्ट अली गोनी बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली ने अब तक 2 करोड़ 8 लाख रुपये कमा लिए हैं। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के लिए अली को सबसे अधिक 16 लाख के करीब रुपये दिए जाते हैं। 

रुबीना दिलैक

वहीं बात रुबीना दिलैक की करते हैं। रुबीना बिग बॉस 14 की इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट है, जो शुरू से अब तक शो का हिस्सा बनी हुई है। यानी बाकी कंटेस्टेंट की तरह वो एक बार भी घर से बाहर नहीं गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबीना को हर हफ्ते 5 लाख रुपये शो में रहने के लिए मिलते है। वो अब तक 95 लाख रुपये कमा चुकी है। 

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य ने बिग बॉस में आकर अपनी खूब पहचान बनाई है। राहुल को इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली और अब वो फाइनलिस्ट भी बन चुके है। खिताब जीतने की रेस में शामिल राहुल 18 हफ्तों तक शो का हिस्सा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हर हफ्ते के 1 लाख रुपये दिए जाते है और उन्होनें राहुल वैद्य अब तक 18 लाख रुपये कमा लिए है। 

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली भी टॉप 5 में पहुंच चुकी है। फिनाले वीक में एंट्री ले चुकी निक्की एक बार शो से एलिमिनेट होकर वापस आई है। खबरों के मुताबिक निक्की तंबोली अब तक 21.6 लाख रुपये कमा चुकी है। उनको हर हफ्ते 1.2 लाख रुपये के हिसाब से पैसे दिए जाते है। 

राखी सावंत

अब बात करते है एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की। राखी चैलेंजर बनकर शो से जुड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी ने बिग बॉस का हिस्सा बनकर अब तक 25 लाख रुपये कमा लिए है। ड्रामा क्वीन राखी को 2.5 लाख रुपये हर हफ्ते के हिसाब से दिए जाते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here