छोटे पर्दे का सबसे कंट्रोवर्सिल शो बिग बॉस हमेशा ही लोगों के बीच इसका बज बना रहता है। एक सीजन पूरी तरह से खत्म होता नहीं कि इसी बीच दूसरे सीजन को लेकर चर्चाएं होने लगती है। बिग बॉस के फैंस हमेशा ही इस बात को लेकर एक्साइटेड रहते हैं कि मेकर्स अगले सीजन में उनके लिए क्या नया लेकर आएंगे।
बिग बॉस के 15वां सीजन भी इस वक्त काफी सुर्खियों में है। फैंस अपकमिंग सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड है क्योंकि बताया जा रहा है कि ये सीजन बाकी सभी सीजन से सबसे अलग और खास होगा।
बिग बॉस के 15वें सीजन से जुड़ी कुछ बहुत ही अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिसके बारे में आइए हम आपको बताते हैं…
6 हफ्ते Voot पर आएगा शो
इस बार पहली बार बिग बॉस डिजिटल होने जा रहा है। जी हां, टीवी पर आने से पहले बिग बॉस का सीजन 15 डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी वूट (Voot) पर लॉन्च किया जाएगा। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बिग बॉस 15 छह महीनों तक चलेगा, जिसमें से 3 हफ्ते वूट पर आएगा और बाकी महीने ये शो टीवी पर चलेगा।
होगा बहुत कुछ खास
साथ में शो के नाम में भी बदलाव भी किया गया। इस बार बिग बॉस का नाम बदलकर बिग बॉस ओटीटी होगा। शो के होस्ट सलमान खान ही होंगे। बिग बॉस OTT में कुछ बड़े कलाकार, जाने माने चेहरे और कॉमनर्स भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
इसमें जनता फैक्टर भी होगा, जिसके जरिए आम आदमी को कुछ अनकॉमन पॉवर्स दिए जाएंगे। जिससे वो पसंद के कंटेस्टेंट चुनने, उनको शो में बनाए रखने, टास्क देने समेत शो से बाहर करने की पॉवर मिलेगी।
कई सितारों को मेकर्स ने किया अप्रोच!
बात अगर सेलेब्स कंटेस्टेंट की करें, तो कई बड़े नाम अब तक सामने आए, जिन्हें बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया। इसमें रिया चक्रवर्ती, वरुण सूद, पार्थ समथान, भूमिका चावला, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक, अर्जुन बिजलानी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि कौन-सा कंटेस्टेंट इसका हिस्सा बनेगा।
जिस तरह से बिग बॉस को लेकर खबरें और जानकारियां सामने आ रही हैं, उससे ये पता चल ही रहा है कि ये सीजन काफी हटके होगा। देखना होगा कि इतने ट्विस्ट एंड टर्न को फैंस पसंद करते हैं या नहीं?