अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन जिनकी वजह से अमिताभ इंडस्ट्री में कामयाब हुए और इस कामयाबी के बाद अमिताभ ने जया बच्चन से शादी हुई. वहीं इस बीच अमिताभ ने जया बच्चन को लेकर एक खुलासा किया है और ये खुलासा बहस करने को लेकर है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों वो कभी जया बच्चन से बहस नहीं करते हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 15 शो में किया.
Also Read- ‘अमिताभ’ को ‘अमित जी’ बनने में लगा लंबा समय, लगातार 13 फिल्में हुईं थी फ्लॉप.
जया बच्चन को लेकर अमिताभ ने किया बड़ा खुलासा
क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन के एक लेटेस्ट एपिसोड में आलोलिका हॉटसीट पर बैठी थीं. अमिताभ बच्चन उनसे 80 हजार का सवाल पूछते हैं. जिसका जवाब वो लाइफलाइन का इस्तेमाल करके दे देती हैं. इसके बाद वह 1 लाख 60 हजार का सवाल पूछते हैं. जो सुशांत सिंह राजपूत की मूवी ‘ब्योमकेश बख्शी’ से जुड़ा होता है. इसका भी जाब वह लाइफलाइन के जरिए देती हैं. फिर अमिताभ बताते हैं कि अब उनका नया पड़ाव शुरू होगा. तो कंटेस्टेंट बोलती हैं कि उसके बाद वह घर जाएंगी. आगे नहीं खेलेंगी.
आलोलिका के 1 लाख 60 हजार जीतने के बाद उन्होंने कहा कि इस सवाल के बाद मैं डन हूं और अब घर जा सकती हूं. ये सुनकर बिग बी चौंक गए. वहीँ इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि बंगालियों के साथ कभी बहस नहीं करनी चाहिए. बता दें बिग बी का इशारा जया बच्चन से है. जया बच्चन भी बंगाली हैं.
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से मैं ये बात कह रहा हूं. बिग बी कहते हैं हमारे घर की व्यवस्था हमको मालूम है, ऐसे ही है बिल्कुल. आप कभी बंगालियों से बहस नहीं कर सकते हैं. उनके पास फट से कुछ ना कुछ उत्तर होता है, उल्टा आपकी ऊपर चिपका देंगे कुछ.
अमिताभ ने किचन में किए हैं बर्तन साफ
इसी के साथ अमिताभ ने शो में एक बार खुलासा किया उन्होंने कई बार बर्तन साफ किए हैं. किचन का चिलमची धोया है, बेसिन साफ किया है. आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से करी लेकिन उनकी पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप हुई और यही से अमिताभ बच्चन के संघर्ष का सफ़र शुरू हुआ था. वहीं सात हिंदुस्तानी के बाद अमिताभ ने 12 से 13 फिल्मों में काम किया और ये सभी फिल्में भी फ्लॉप हो गयी. इस वजह अमिताभ के साथ कोई भी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी. वहीं 1973 में जब जंजीर फिल्म मिली और उनके साथ काम करने के लिए हीरोइन जया बच्चन भी तैयार हो गयी और इस फिल्म के सफलता के बाद इन दोनों की शादी हुई.
Also Read- जब शाहरुख की वजह से अमिताभ बच्चन के साथ हुई थी बदसलूकी!.