कोरोना की दूसरी लहर देश पर काल बनकर आई है। इस लहर के चलते देश के हालात लगातार बिगड़े हुए है। रोजाना ही मरीजों की संख्या इतनी बढ़ रही है कि अस्पतालों पर दबाव बढ़ता ही चला जा रहा। कहीं पर मरीजों को बेड नहीं मिल रहा, तो कहीं ऑक्सीजन की भारी कमी है।
रोजाना सैकड़ों लोग देश में दम तोड़ रहे हैं। कई लोगों की मौत तो कोरोना की वजह से हो रही है, लेकिन कुछ ऐसी भी है जो पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने की वजह से जंग हार रहे है। ऐसा ही कुछ फेमस यूट्यूबर और एक्टर राहुल वोहरा के साथ भी हुआ। राहुल कोरोना संक्रमित थे। लेकिन वक्त रहते उनको पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया, जिसके चलते रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
राहुल का ये पोस्ट हुआ वायरल
मौत से कुछ घंटों पहले राहुल ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखा था, जो अब काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में राहुल ने कहा था कि अगर उन्हें अच्छा ट्रीटमेंट मिलता, तो वो बच जाते।
राहुल ने इस पोस्ट में लिखा था- ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता, तो मैं भी बच जाता…तुम्हारा राहुल वोहरा।’ इसके बाद राहुल ने अपनी पोस्ट में एक पेशेंट की तरह अपनी डिटेल्स शेयर की थी, जिसमें नाम, उम्र, अस्पताल का नाम, बेड नंबर आदि चीजें लिखीं थी।
पोस्ट में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया था। राहुल ने आगे लिखा था- ‘जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।’ इस पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद राहुल की मौत हो गई। 35 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़ गए।
लगातार लगा रहे थे मदद की गुहार
बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद राहुल की हालत लगातार खराब थी। वो मदद की गुहार लगा रहे थे। 5 दिन पहले राहुल ने ऑक्सीजन बेड की मांग की थीं। उन्होंने लिखा था- ‘मैं कोविड पॉजिटिव हूं। एडमिट हूं। 4 दिनों से रिकवरी नहीं हुई। क्या ऐसा कोई अस्पताल हैं, जहां ऑक्सीजन बेड मिल सके? मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है और कोई देखने वाला नहीं। मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।’
‘हम तुम्हारे अपराधी हैं राहुल…’
डायरेक्टर अरविंद गौर ने राहुल वोहरा के निधन की पुष्टि की। उन्हों कहा- ‘राहुल वोहरा नहीं रहा। मेरा होनहार कलाकार दुनिया में नही है। कल की ही बात है जब मुझे उसने बताया था कि उसकी जिंदगी बच जाती, अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता तो। उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका शिफ्ट किया गया। लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।’
आपको बता दें कि उत्तराखंड के डिजिटिल प्लेटफॉर्म का एक फेमस चेहरा है। वो Netflix की वेब सीरीज अनफ्रीडम में नजर आ चुके है। बात अगर राहुल की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने ज्योति तिवारी नाम की एक लेखिका से शादी की है।