Unknown facts about Jethalal – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ये शो आज के समय में घर-घर में फेमस है. इस शो के कई किरदार हैं लेकिन इस मुख्य किरदार की बात करें तो वो जेठालाल का है. जेठालाल गडा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक हैं और दरिया-दिल इंसान हैं साथ ही शो में हर किसी की मदद करते हैं लेकिन इन सबके बीच जेठालाल के साथ अजीबो-गरीब घटना होती रहती है और इन मुसीबतों से कैसे निकला जाता है इस शो में जेठालाल के जरिए देखने को मिलता है. शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभा है और जेठालाल का किरदार करके ही एक्टर दिलीप जोशी खूब फेमुस हुए पर एक समय था जब दिलीप जोशी सालों तक बेरोजगार रहे थे और उन्होंने एक्टिंग तक छोड़ने का मन बना लिया था. वहीं इस पोस्ट में हम आपको एक्टर दिलीप जोशी की ज़िन्दगी से जुड़े इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- ‘पाकिस्तान के लिए वफादार हैं सलमान, जब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने लिए था भाईजान से पंगा.
सालों तक बेरोजगार रहे दिलीप जोशी
एक समय पर छोटे-मोटे रोल करने वाले दिलीप जोशी आज के समय पट छोटे परदे की जान है. दिलीप जोशी आज बड़े मुकाम पर है और ये मुकाम उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के जरिए मिला है लेकिन एक समय था जब एक्टर दिलीप जोशी के पास खाना खाने के लिए भी पैसे नहीं थे और रोजाना इंडस्ट्री में काम के लिए दौड़-भाग किया करते थे लेकिन करीब 1 साल तक उन्हें काम नही मिला और वो बेरोजगार हो गये. इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया लेकिन इसी बीच एक शो ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी.
इस शो ने बदले दिलीप जोशी की किस्मत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने पर दिलीप जोशी ने हार मानते हुए सोच लिया था कि एक्टिंग की दुनिया में उनका कुछ नहीं हो सकता और उन्हें घर लौट जाना चाहिए, लेकिन फिर तभी उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए कास्ट किया गया और उनकी किस्मत पलट गई. ये शो काफी पॉपुलर हुआ और इस शो के जरिए दिलीप जोशी को जेठालाल’ के नाम से एक नयी पहचान मिली. दिलीप जोशी को जेठालाल के किरदार में पॉपुलर हो गए और आज के समय में जब भी ये शो आता हैं उनकी इस शो में मौजूदगी इस शो में चार चाँद लगा देती है.
सीरियल की जान बन गए दिलीप जोशी
Unknown facts about Jethalal – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ के किरदार में उन्होंने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि वह सीरियल की जान बन गए. वहीँ इस किरदार में फेमस होने के पहले सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ में दिलीप जोशी द्वारा निभाए गये किरदारों को भी एक नयी पहचान मिली और लोग ये पता चला कि एक समय पर दिलीप जोशी इस तरह भी छोटे-मोटे रोल करते थे.
Also Read- साउथ के ये पॉपुलर स्टार फिल्मों में नहीं सीरियल में करना चाहता है काम, जानिए क्या है वजह.