Akshay Kumar unreleased movies: अक्षय कुमार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं, जिनका करियर दशकों से सफलतापूर्वक चल रहा है। उनके बारे में एक बात खास है और वो ये कि वो साल में 4 से 5 फिल्मों में काम करते हैं, जो बहुत कम अभिनेताओं के लिए संभव है। हालांकि, उनकी ये रफ़्तार कई बार उनकी फिल्मों की रिलीज के मामले में बाधा बन जाती है। कई बार कास्टिंग, स्क्रिप्ट या किसी और वजह से कुछ फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचने का मौका नहीं मिल पाता। आइए जानते हैं अक्षय कुमार की उन फिल्मों के बारे में, जो कभी पर्दे पर नहीं आ सकीं।
और पढ़ें: जिमी शेरगिल: 50 फ्लॉप्स के बावजूद बॉलीवुड का सुपरस्टार, करोड़ों में है नेट वर्थ
जिगरबाज (Jigarbaaz)
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अक्षय कुमार की फिल्म जिगरबाज का (Akshay Kumar unreleased movies)। इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसे बड़े सितारे भी नजर आने वाले थे। इस फिल्म का निर्देशन रॉबिन बनर्जी कर रहे थे। हालांकि, फिल्म की शूटिंग बीच में ही अटक गई और कभी पूरी नहीं हो पाई। इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन किसी अज्ञात कारण से फिल्म का काम अधूरा रह गया और दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई।
परिणाम (Parinaam)
1993 में अक्षय कुमार ने एक फिल्म साइन की जिसका नाम था ‘परिणाम’, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री दिव्या भारती नजर आने वाली थीं। हालांकि, फिल्म शुरू होने से पहले ही दिव्या भारती की मौत हो गई और उनकी मौत के बाद फिल्म को लेकर कोई प्रगति नहीं हो सकी। दिव्या भारती की असामयिक मौत ने इस फिल्म की राह में बड़ी बाधा खड़ी कर दी और फिल्म कभी नहीं बन पाई।
आसमान (Aasmaan)
आसमान 2009 में रिलीज हुई ब्लू का सीक्वल होने वाला था, जिसमें एक बार फिर अक्षय कुमार लीड रोल में थे। यह फिल्म 2010 में रिलीज होनी थी, लेकिन कास्टिंग को लेकर कई दिक्कतें आईं। साथ ही फिल्म की कहानी में भी कुछ दिक्कतें आईं, जिसकी वजह से फिल्म कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई। आसमान में कुछ नए चेहरों के साथ-साथ पुराने सितारे भी नजर आने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह प्रोजेक्ट भी बंद हो गया और कभी दर्शकों तक नहीं पहुंच पाया।
चांद भाई (Chand Bhai)
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म चांद भाई में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म थी और इसमें अक्षय के साथ कुछ बड़े नाम जुड़ने वाले थे। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में काफी समय लगा, लेकिन इसके बाद कुछ कारणों से फिल्म नहीं बन पाई। कास्टिंग और स्क्रिप्ट को लेकर कई समस्याएं सामने आईं, जिसकी वजह से फिल्म को हरी झंडी नहीं मिल पाई। इस फिल्म में अक्षय का किरदार भी काफी खास होने वाला था, लेकिन यह दर्शकों तक नहीं पहुंच पाया।
मुलाकात (Mulakat)
इस फिल्म में अक्षय कुमार रानी मुखर्जी और चंद्रचूड़ सिंह के साथ नज़र आने वाले थे। ‘मुलाकात’ को मशहूर निर्देशक मुकेश भट्ट प्रोड्यूस करने वाले थे। इस फिल्म की शूटिंग भी कुछ दिनों में ही हो गई थी, लेकिन बीच में ही यह अटक गई।
खिलाड़ा vs खिलाड़ी (Khiladi vs Khiladi)
2001 में अक्षय कुमार ने एक और फ़िल्म खिलाड़ी साइन की। इस फ़िल्म का निर्देशन उमेश राय ने किया था। हालांकि, कई कारणों से यह फ़िल्म आगे नहीं बढ़ पाई। इस फ़िल्म के लिए हीरोइन भी तय नहीं हो पाई।
अक्षय कुमार के करियर में कई ऐसी फ़िल्में रहीं जो कभी पूरी नहीं हो सकीं। इन फ़िल्मों का अधूरा रहना अक्षय कुमार के लिए एक दुखद अनुभव था। इसके बावजूद अक्षय कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से सैकड़ों फ़िल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता हासिल की।