बॉलीवुड की धक-धक गर्ल भले ही आज 57 साल की हो गई हों, लेकिन वो आज भी 35 की लगती हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती कम नहीं हुई है और अपनी एक्टिंग की वजह से वो आज भी बॉलीवुड में एक मशहूर हीरोइन के तौर पर जानी जाती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत की थी, उन पर फ्लॉप का ठप्पा लगा था। दरअसल, माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से की थी। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद माधुरी दीक्षित की ‘आवारा बाप’, ‘स्वाति’, ‘हिफाजत’, ‘उत्तर दक्षिण’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन फिर अचानक उनकी किस्मत बदल गई। आइए आपको बताते हैं कि कैसे उनकी किस्मत बदली।
राम लखन ने बनाई किस्मत
बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद माधुरी दीक्षित को एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। उस फिल्म का नाम है ‘राम लखन’। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर जैसे सितारों के साथ काम किया था। 1989 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित की ‘राम लखन’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता ने माधुरी दीक्षित के करियर को उफान से अर्श तक पहुंचा दिया।
माधुरी दीक्षित बनी सुपरस्टार
उसके बाद 90 का दशक माधुरी दीक्षित के लिए सबसे बेहतरीन साल साबित हुआ। उनकी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में “बेटा”, “दिल”, “हम आपके हैं कौन” और “दिल तो पागल है” शामिल हैं। माधुरी दीक्षित बहुत जल्दी मशहूर हो गईं, यही वजह है कि उन्हें “हम आपके हैं कौन” में सलमान खान और “साजन” में संजय दत्त से ज़्यादा मेहनताना मिला। फिर भी, बहुत कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
करियर के पीक पर की शादी
अपने करियर के चरम पर माधुरी ने 1999 में लॉस एंजेलिस के डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की और फिर फिल्मों से दूरी बना ली। शादी के बाद माधुरी दीक्षित डेनवर (कोलोराडो) शिफ्ट हो गईं। उस समय उनकी आखिरी फिल्म ‘देवदास’ थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया था।
माधुरी ने ‘आजा नचले‘ से किया कमबैक
शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने दो बेटों को जन्म दिया, जिनके नाम अरिन और रयान हैं। जब दोनों बच्चे बड़े हो गए, तो एक्ट्रेस ने एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी की। माधुरी ने ‘आजा नचले’ में नजर आईं जो उनकी कमबैक फिल्म कही जाती है। इसके बाद से माधुरी दीक्षित लगातार फिल्मों और टीवी शो में बतौर जज काम कर रही हैं।
और पढ़ें: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बनने के पीछे ये है पूरी कहानी, झरने वाले सीन का आइडिया यहां से लिया गया था