एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला अभी पूरी तरह से सुलझा भी नहीं था कि एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिससे सलमान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इस मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल है। दरअसल, फायरिंग की घटना के कुछ दिन बाद एक कैब ड्राइवर सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचा और कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे बुक किया था और उसे इस पते पर बुलाया था। बिश्नोई का नाम सुनते ही अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड चौंक गया और उसी समय ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद घटना की जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई, जिसने ड्राईवर को हिरासत में ले लिया।
ड्राईवर ने उगला सच
टैक्सी ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित आवास से लॉरेंस बिश्नोई की पिकअप रिजर्वेशन प्राप्त करने की बात स्वीकार की। ड्राइवर ने स्वीकार किया कि उसे नहीं पता था कि लॉरेंस बिश्नोई एक गैंगस्टर है और यह सलमान खान का घर है। वह बस अपनी ड्यूटी के चलते यहां आया था।
पुलिस ने क्या कहा
ड्राइवर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिकअप बुक करने में इस्तेमाल किए गए नंबर की तलाश की तो वह नंबर गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम निवासी रोहित त्यागी का निकला।
पुलिस ने कहा, “जिस व्यक्ति ने कैब बुक की थी वह गाजियाबाद का 20 वर्षीय छात्र निकला, जिसकी पहचान रोहित त्यागी के रूप में हुई।”
गैंगस्टर के नाम से कैब बुक करना पड़ गया भारी
रोहित त्यागी सुभारती यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। दूसरे साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने कुछ समय तक एमएनसी कंपनी टेक महिंद्रा में भी काम किया। हालांकि उसने कुछ समय के लिए नौकरी छोड़ दी है। गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उसने मजाक-मजाक में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब बुक की थी। इसके बावजूद मुंबई पुलिस कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे मुंबई लाया गया और अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे दो दिनों के लिए बांद्रा पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।
जांच में जुटी हुई है पुलिस
इससे पहले 16 अप्रैल को कच्छ पुलिस ने सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था। बाद में, शहर की एक अदालत ने गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दोनों आरोपियों को 25 अप्रैल तक मुंबई अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया। आरोपियों की पहचान बिहार के विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
और पढ़ें: अमर सिंह चमकीला की मौत के बाद उनकी समाधि को लेकर मचा था हंगामा, पहली पत्नी गुरमेल ने बताया किस्सा