परिवार का इनकार और घर में तकरार, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी

The love story of Rani Mukherjee and Aditya Chopra is no less than a film story
Source: Google

बॉलीवुड की ऐसी कई लव स्टोरी रही हैं जिनमें बॉलीवुड कपल ने सालों की सीक्रेट डेटिंग के बाद अचानक शादी कर फैंस को चौंका दिया। ऐसा ही कुछ हुआ था 21 अप्रैल 2014 को जब बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि, शादी से पहले इनकी लव स्टोरी की कहानी 12 साल पहले शुरू हुई थी। 2000 के दशक में दोनों के नाम एक दूसरे के साथ जुड़ने लगे। लेकिन तब तक सिर्फ अटकलें ही थीं। दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया था। फिर भी, आदित्य चोपड़ा के साथ रानी की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही। आइए आपको रानी और आदित्य की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।

और पढ़ें: जब लेखक जावेद ने कार के बोनट पर लिखा था फिल्म शोले का ये मशहूर डायलॉग, दिलचस्प है किस्सा

ऐसे हुई थी रानी-आदित्य की लव स्टोरी की शुरुआत

21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मीं रानी मुखर्जी और आदित्य की पहली मुलाकात 2002 में फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ के दौरान हुई थी। इस फिल्म को आदित्य ने प्रोड्यूस किया था। वहीं, जब करण जौहर अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे, तब आदित्य चोपड़ा ने ही उन्हें रानी का नाम सुझाया था। इसके बाद जब रानी मुखर्जी यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वीर जारा’ (2014) की शूटिंग कर रही थीं तो उनकी और आदित्य की दोस्ती की चर्चा होने लगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी अपने घर से आदित्य के लिए खाना लाती थीं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य के माता-पिता यश और पामेला चोपड़ा रानी के साथ उनकी बॉन्डिंग से खुश नहीं थे। क्योंकि आदित्य पहले से ही डिजाइनर पायल खन्ना के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे।

अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते थे आदित्य

जिस दौरान अदितिया की मुलाक़ात रानी से हुई उसके बाद प्रोड्यूसर ने अपने घर जाना बंद कर दिया था। रानी के लिए आदित्य चोपड़ा ने पहली पत्नी पायल खन्ना को तलाक तक देना चाहते थे। खबरों की मानें तो, रानी को डेट करने से पहले आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना को तलाक दे दिया था। खास बात यह है कि रानी को डेट पर ले जाने से पहले आदित्य रानी के घर पहुंचे और उनके माता-पिता से इजाजत मांगी। साल 2000 में रानी और आदित्य का नाम जुड़ने लगा। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की, लेकिन रानी अक्सर चोपड़ा परिवार के कार्यक्रमों में नजर आती थीं।

रानी आदित्य में बढ़ने लगी नजदीकियां                      

कहा जाता है कि 2012 में जब यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जब तक है जान’ निर्माण के अंतिम चरण में थी, तब रानी और आदित्य ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। फरवरी 2013 में, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने यूटीवी स्टार्स वॉक ऑफ फेम में यश चोपड़ा की प्रतिमा का अनावरण किया, तो उन्होंने गलती से रानी को रानी चोपड़ा कह दिया। जिसके बाद आदित्य और रानी की प्रेम कहानी की चर्चा और भी जोरों से शुरू हो गई। बाद में शत्रुघ्न ने सफाई दी कि उन्होंने जो कहा वह सच है।

इसके अलावा 2012 में यश चोपड़ा के निधन के बाद जिस तरह से रानी ने आदित्य के साथ मिलकर अंतिम संस्कार और बाकी रस्में निभाईं, उससे साफ हो गया कि रानी जल्द ही चोपड़ा परिवार की बहू बनने वाली हैं।

2014 में शादी की खबर ने चौंकाया

2013 के आखिर में रानी मुखर्जी की उंगली में एक डायमंड रिंग दिखाई दी। उनके कई दोस्तों ने इस बात की पुष्टि की कि उनकी सगाई हो चुकी है। इसके 6 महीने बाद 22 अप्रैल 2014 की सुबह यशराज फिल्म ने एक स्टेटमेंट जारी कर आदित्य और रानी की शादी की खबर दी। स्टेटमेंट में कहा गया, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल की रात इटली में शादी कर ली है। शादी बहुत छोटे स्तर पर काफी क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में हुई। हम जोड़े को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हैं।”

इस कपल की एक बेटी भी है। जिसका नाम आदिरा है। ये कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश है।

और पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, जानें किस गम से जूझ रही थीं अमृता पांडे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here