Home मनोरंजन 10 Most Awaited films of 2025: नए साल में रिलीज होने वाली बड़ी हिंदी फिल्में, साल का रहेगा शानदार आगाज़

10 Most Awaited films of 2025: नए साल में रिलीज होने वाली बड़ी हिंदी फिल्में, साल का रहेगा शानदार आगाज़

0
10 Most Awaited films of 2025: नए साल में रिलीज होने वाली बड़ी हिंदी फिल्में, साल का रहेगा शानदार आगाज़
source: Google

10 Most Awaited films of 2025: साल 2025 हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें पैन इंडिया साउथ की फिल्में और बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्मों में बेहद दमदार स्टारकास्ट है, तो कुछ अपनी दिलचस्प स्क्रिप्ट की वजह से चर्चा में हैं। आइए एक नजर डालते हैं 2025 की उन 10 बड़ी फिल्मों पर, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़ें: Suraiya Dev Anand love story: रोमांस के बादशाह और उनकी अधूरी मोहब्बतों की अनकही दास्तां

सिकंदर- 10 Most Awaited films of 2025

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर’ का टीजर उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सलमान एक दमदार अवतार में नजर आएंगे। ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होगी और सलमान के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगी।

कांतारा पार्ट 1

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा 2’ एक प्रीक्वल के रूप में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद दर्शकों की उत्सुकता इस फिल्म के लिए और बढ़ गई है।

सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ और ‘जाट’

सनी देओल 2025 में दो धमाकेदार फिल्मों के साथ वापसी कर रहे हैं।

  • ‘लाहौर 1947’: इसे आमिर खान प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है।
  • ‘जाट’: इस फिल्म को ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर्स, मैत्री प्रोडक्शन, बना रहे हैं।
    सनी देओल के फैंस के लिए यह साल यादगार होने वाला है।

वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की जा रही है और जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में यह पहली फिल्म होगी।

अल्फा

‘वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की पहली महिला-केंद्रित फिल्म ‘अल्फा’ क्रिसमस 2025 पर रिलीज होगी। आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म एक्शन और ड्रामा का अनूठा मिश्रण होगी।

कुली

लोकप्रिय निर्देशक लोकेश कनगराज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ 1 मई 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है और लोकेश के निर्देशन का जादू एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगा।

टॉक्सिक

कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ 10 अप्रैल 2025 को पैन इंडिया रिलीज होगी। यश की यह फिल्म थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर होगी। ‘केजीएफ’ के बाद यश के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

10 Most Awaited films of 2025 Bollywood
source: Google

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। यह फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन का जबरदस्त पैकेज लेकर आएगी।

सितारे ज़मीन पर

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर की इस फिल्म की कहानी संवेदनशील और प्रेरणादायक होगी, जो 2025 में रिलीज होने जा रही है।

देवा और रेड

  • देवा: शाहिद कपूर की इस फिल्म में वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे।
  • रेड: अजय देवगन की यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा होगी और दर्शकों को बांधे रखेगी।

2025: बॉलीवुड और साउथ का शानदार संगम

साल 2025 हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ा साल साबित हो सकता है। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का यह संगम दर्शकों को नए अनुभव देगा। बड़े स्टार्स, दिलचस्प स्क्रिप्ट, और पैन इंडिया प्रोजेक्ट्स के साथ यह साल मनोरंजन से भरपूर होगा।

दर्शकों के लिए 2025 का फिल्म कैलेंडर बेहद रोमांचक है। हर शैली की फिल्मों के साथ यह साल न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा, बल्कि सिनेमा प्रेमियों को भी खूब आनंद देगा। अब सभी की निगाहें इन फिल्मों की रिलीज डेट पर टिकी हैं।

और पढ़ें: Actress Dayle Haddon Death: मशहूर अभिनेत्री और मॉडल डेल हैडन की संदिग्ध मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव का मामला आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here