Talluri Rameshwari Career: बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जो अपने समय में काफी लोकप्रिय हुईं लेकिन कुछ सालों तक चमकने के बाद अचानक पर्दे से गायब हो गईं। इन्हीं में से एक हैं टैलेंटेड एक्ट्रेस तल्लूरी रामेश्वरी। एक्ट्रेस को भी अपनी पहली फिल्म से ही बड़ी पहचान मिली थी। लेकिन करियर के पीक पर हुए एक हादसे के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो गईं। तल्लूरी रामेश्वरी (Talluri Rameshwari Acting Career) 80 के दशक की मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी और तेलुगु सिनेमा में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई। उनका जन्म 1958 में आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में हुआ था। करियर की शुरुआत में उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्मों में काम किया। जीतेंद्र के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही। हर कोई कहता था कि उन्हें उनके साथ फिल्म करनी चाहिए लेकिन उनकी जिंदगी में एक दिन ऐसा आया जिसने सब कुछ बदल दिया।
और पढ़ें: फिल्म “विद्या” – जाति को चुनौती देने वाली आजाद भारत की पहली फिल्म
करियर की शुरुआत में मिली बड़ी सफलता– Talluri Rameshwari Career
रामेश्वरी ने 1977 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा, जो एक बड़ी सफलता साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘आशा’ (1980) में जितेंद्र की पत्नी माला का किरदार निभाया, जिसमें उनके अभिनय की सराहना की गई। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘मेरा रक्षक’ (1978) में भी काम किया। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ऐसे समय में जब अभिनेत्रियों को उनके सांवले रंग के कारण नकार दिया जाता था, तल्लूरी ने अपने सांवले रंग और सादगी भरी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया। हिंदी सिनेमा में गहरी छाप छोड़ने के बाद, अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म उद्योग में प्रवेश किया और वहां भी सफल रहीं।
एक्सीडेंट ने बदल दी ज़िंदगी
उनकी ज़िंदगी बहुत अच्छी चल रही थी, लेकिन एक दिन अचानक ऐसा मोड़ आया कि सब कुछ बर्बाद हो गया। एक दिन घोड़े से गिरने के कारण उनकी एक आँख में गंभीर चोट लग गई। इस घटना के बाद, चिकित्सकों ने उन्हें न्यूयॉर्क में सर्जरी करवाने की सलाह दी। इसके बाद अभिनेत्री का करियर बर्बाद हो गया। उन्हें कई फ़िल्मों को भी अलविदा कहना पड़ा। इसके बाद कई फिल्मों से एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया गया।
ऐक्टिंग छोड़ बिजनेस किया शुरू
इस बीच रामेश्वरी ने पंजाबी एक्टर और प्रोड्यूसर दीपक सेठ से शादी की। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली (Talluri Rameshwari Acting Career) और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस (Talluri Rameshwari Business) शुरू किया और खुद को एक सफल बिजनेसवुमन के तौर पर स्थापित किया।
हाल ही में रामेश्वरी ने जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ (2024) में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई।
और पढ़ें: बहन को देख लगा एक्टिंग का चस्का, फ्लॉप फिल्म से चमकी किस्मत, कुछ ऐसा रहा है तब्बू का एक्टिंग करियर