साउथ सुपरस्टार थलापति विजय को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो उनके फैंस के बीच उनकी फिल्म को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। और हो भी क्यों नहीं, सुपरस्टार के फैंस उन्हें भगवान से कम थोड़ी मानते हैं। वहीं थलापति विजय ने भी ऐसा कमाल किया है जिससे लोगों को साउथ में उनकी फैन फॉलोइंग का पता चल रहा है। दरअसल, कमल हासन, रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे बड़े सुपरस्टार्स की पुरानी फिल्में समय-समय पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जाती हैं। इसी तरह पिछले महीने थलापति विजय की एक पुरानी फिल्म दोबारा रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी वजह से यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। दोबारा रिलीज कलेक्शन के मामले में यह फिल्म ‘शोले’, ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है।
और पढ़ें: अकेली पड़ गयी है एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, 53 की उम्र में ढूंढ़ेंगी नया जीवनसाथी!
‘घिल्ली’ ने बनाया रेकॉर्ड
हम बात कर रहे हैं गिल्ली की। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। ‘घिल्ली’ एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें थलपति विजय और तृषा कृष्णन ने मुख्य भूमिका निभाई है। दोनों की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर खूब जमी थी। खबरों की मानें तो 20 अप्रैल, 2024 को, जब ‘घिल्ली’ ने 20 साल पूरे किए, तो निर्माताओं ने इसे तमिलनाडु और कुछ अन्य स्थानों के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया। दोबारा रिलीज होने के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। थलापति विजय की ‘घिल्ली’ ने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के बाद बंपर कमाई की। देशभर में सिर्फ 9 दिनों में ही फिल्म ने 20 करोड़ रुपये बटोर लिए। इसके साथ ही ‘घिल्ली’ साल 2024 की चौथी हाईएस्ट ग्रोसिंग तमिल फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर ‘अयलान’, दूसरे पर ‘कैप्टन मिलर’ और तीसरे नंबर पर रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ हैं।
‘शोले’, ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ का तोड़ा रिकॉर्ड
‘घिल्ली’ की री-रिलीज से ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश हुई बल्कि फिल्म ने री-रिलीज कलेक्शन में ‘शोले’, ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी फिल्मों को मात दे दी है। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सदाबहार मूवी ‘शोले’ साल 2013 में 3डी फॉर्मेट में री-रिलीज हुई थी, जिसके बाद फिल्म ने इंडिया में 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ 2009 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद यह फिल्म 2012 में भारत में दोबारा रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में एक बार फिर बड़ी संख्या में लोगों ने इस फिल्म को देखा। ‘अवतार’ ने दोबारा रिलीज होने के बाद भारत में 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके अलावा ‘टाइटैनिक’ ने भी री-रिलीज में 18.5 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं,अपनी री-रिलीज में ‘घिल्ली’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
घिल्ली का रिलीज कलेक्शन
‘घिल्ली’ 2003 की तेलुगु हिट ‘ओक्काडु’ की रीमेक थी। इसमें थलापति विजय और तृषा के अलावा प्रकाश राज, आशीष विद्यार्थी. जानकी सबेश, नैंसी जेनिफर और नागेंद्र प्रसाद जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। महज 8 करोड़ के बजट में बनी ‘घिल्ली’ ने साल 2004 में दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये का ताबडतोड़ बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। 2 दशक पहले इतनी कमाई करना एक बड़ा रिकॉर्ड है। ‘घिल्ली’ उस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग तमिल फिल्मों में से एक थी।
और पढ़ें: जब पानी में डूबने लगा 16 साल का हीरो, करिश्मा कपूर ने दिखाई हिम्मत और बचा ली जान