Home मनोरंजन जब पत्नी ने दी तलाक की धमकी तब मजबूरन सनी देओल को खत्म करनी पड़ी थी डिंपल संग अपनी लव स्टोरी

जब पत्नी ने दी तलाक की धमकी तब मजबूरन सनी देओल को खत्म करनी पड़ी थी डिंपल संग अपनी लव स्टोरी

0
जब पत्नी ने दी तलाक की धमकी तब मजबूरन सनी देओल को खत्म करनी पड़ी थी डिंपल संग अपनी लव स्टोरी
Source: Google

Sunny Dimple Kapadia lovestory – बॉलीवुड में कई ऐसी लव स्टोरी रही हैं जो अधूरी रह गईं। इन्हीं लव स्टोरी में से एक है सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की। 90 के दशक में इनका प्यार परवान चढ़ा, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों और समाज के चलते इनका रिश्ता टूट गया। सनी और डिंपल दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे। जहां सनी ने बिजनेस डील के चलते पूजा देओल से शादी की, वहीं डिंपल की शादी में भी कई दिक्कतें आईं। जब दोनों को एक-दूसरे का साथ मिला तो दुनिया उनके प्यार की दुश्मन बन गई। चलिए आपको बताते हैं सनी और डिंपल की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में।

और पढ़ें: अपनी ही मामी से शादी कर बैठा था ये एक्टर, एक साल तक छुपाए रखा अपनी शादी का राज! 

डिंपल ने छोड़ा पति का घर – Sunny Dimple Kapadia lovestory

सनी ने अपने करियर की शुरुआत अमृता राव के साथ फिल्म बेताब से की थी। पहली मुलाकात में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि, अमृता के साथ रिश्ते के समय सनी शादीशुदा थे और जब अमृता को इस बारे में पता चला तो दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं डिंपल की शादीशुदा जिंदगी में भी कई दिक्कतें आने लगीं। खबरें तो यहां तक थीं कि राजेश खन्ना से रोज-रोज के झगड़ों के कारण डिंपल ने राजेश का बंगला ‘आशीर्वाद’ छोड़ दिया था। कहा जाता है कि डिंपल के जाने के बाद राजेश ने अपनी जिंदगी में किसी दूसरी औरत को जगह नहीं दी। हालांकि, राजेश के घर में भले ही डिंपल की जगह कोई नहीं ले पाया हो, लेकिन डिंपल की जिंदगी में उनके को-स्टार सनी देओल की एंट्री हो चुकी थी।

दरअसल जिस दौरान डिंपल और राजेश खन्ना के बीच तलाक कि खबरें आ रही थी, उसी दौरान डिंपल और सनी की बीच नजदीकियां बढ़ीं। एक इंटरव्यू के दौरान सनी की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता सिंह ने डिंपल और सनी के अफेयर की खबरों पर मौहर लगाई थी। सनी और डिंपल ने फिल्म ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’, ‘नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। फिल्मों में दोनों की जोड़ी दर्शकों को भी खूब पसंद आई। दरअसल, यह वह दौर था, जब डिंपल शादी और मां बनने के बाद फिल्मों में कमबैक कर चुकी थीं।

सनी ने दिया डिंपल को पत्नी का दर्जा

सनी और डिंपल की लव स्टोरी को लेकर ये खबरें सामने आने लगी थी कि शादीशुदा होने के बावजूद सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था। सनी और डिंपल का अफेयर 11 सालो तक चला था। दोनों एक-दूसरे के प्यार में बहुत सीरियस थे। कहा तो ये भी जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। इसी दौरान ये खबरें भी फैलने लगी की डिंपल कपाड़िया की दोनो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना सनी देओल को छोटे पापा कहकर बुलाती थी।

पूजा ने दी सनी को चेतावनी – Sunny Dimple Kapadia lovestory

जब डिंपल और सनी देओल के अफेयर की बात सनी देओल की पत्नी पूजा को पता चली तो उन्होंने सनी को बड़ी चेतावनी दे दी। दरअसल उन दिनों सनी की वाइफ पूजा प्रेग्नेंट थीं। डिंपल के रिश्ते की खबर से तनाव में रहने लगी थीं। जब पूजा के सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने सनी से साफ-साफ कह दिया कि या तो डिंपल से दूरी बना लें या फिर उन्हें तलाक दे दें। जिसके बाद सनी को मजबूरन डिंपल से अलग होना पड़ा।

हालांकि, एक दूसरे के साथ रिश्ते में होते हुए सनी और डिंपल ने अपने-अपने पार्टनर्स को तलाक देने का कभी नहीं सोचा। वहीं, साल 2017 में दोनों को मोनाको में हाथों में हाथ डाले देखा गया था। उनकी कई तस्वीर भी वायरल हुई थी। वायरल हुई तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो दोनों एक दूसरे को अभी भी भुला नहीं पाये हैं।

और पढ़ें: अजय देवगन, शाहरुख खान नहीं बल्कि इस एक्टर के प्यार में पागल थीं काजोल, करण जौहर ने बताया एक्ट्रेस से जुड़ा दिलचस्प किस्सा  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here