90 के दशक की वो 5 ब्लॉकबस्टर जिनके आगे नहीं टिक पाई कोई भी फिल्म, सनी और बॉबी देओल ने भी इन फिल्मों से खूब मचाई थी धूम

sunny deol booby deol
Source: Google

देओल खानदान ने लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया है। 70-80 के दशक में धर्मेंद्र का दौर था, उसके बाद 90 का दशक आया और ही-मैन के बेटों ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई। सनी देओल की ढाई किलो ने बॉलीवुड का भार उठाया तो एनिमल फिल्म से लॉर्ड बॉबी का दौर फिर से शुरू हुआ। लेकिन आज मैं आपको 90 के दशक की उन 5 फिल्मों के बारे में बताऊंगी जिन्होंने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया और इनमें से 2 फिल्में दो सगे भाइयों सनी देओल और बॉबी देओल की थीं। वहीं इस लिस्ट में गोविंदा का नाम भी शामिल है जी उस समय के कॉमेडी किंग माने जाते थे।

और पढ़ें:  बॉलीवुड के वो 6 ‘खान’ जो मेगा फ्लॉप निकले, फिल्मों में नहीं आते अब नजर, काम मिलना भी हुआ बंद

हीरो नंबर 1

साल 1997 में गोविंदा की फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। यह एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। गोविंदा के अलावा इस फिल्म में करिश्मा कपूर, परेश रावल, शक्ति कपूर, सतीश शाह और कादर खान ने अहम भूमिका निभाई थी।

Hero no 1
Source: Google

जीत

सनी देओल की 1996 में आई फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। दर्शकों ने भी इस फिल्म का खूब लुत्फ उठाया था। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू और अमरीश पुरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह फिल्म काफी सफल साबित हुई थी।

Jeet
Source: Google

जिद्दी

सनी देओल की 1997 में आई फिल्म को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल था। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। फिल्म में सनी देओल के अलावा रवीना टंडन, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और राज बब्बर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

सोल्जर

बॉबी देओल ने 1998 में बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया था। बॉबी देओल की फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म को दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म में बॉबी देओल के अलावा प्रीति जिंटा और राखी गुलजार ने अहम भूमिका निभाई थी।

Soldier
Source: Google

प्यार तो होना ही था

1998 में जब अजय देवगन की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो दर्शक उनके करिश्मे के कायल हो गए थे। उनकी फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और जल्द ही यह बॉक्स ऑफिस पर सफल हो गई। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल, ओम पुरी और सुनील ग्रोवर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। सुनील ग्रोवर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

pyaar to hona hee tha
Source: Google

और पढ़ें: Naga-Sobhita engagement: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की सगाई की तस्वीरें आईं सामने, पिता नागार्जुन ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here