WWE जहाँ से भारत के एक शख्स को एक नयी पहचान मिली और आज के समय में ये शख्स देश-विदेश में फेमस है. WWE से कामयाबी पाने वाले और भारत में अलग पहचान बना चुके हैं इस शख्स का नाम द ग्रेट खली है जो पेशेवर पहलवान हैं लेकिन एक समय था जब द ग्रेट खली मजदूरी करते थे और उन्हें 5 रूपये मिलते थे लेकिन वक़्त बदला और उनकी किम्सत भी बदल गयी जिसके बाद आज के समय में खली करोड़ो के मालिक हैं.
Also Read- क्या हुआ जब एक पंजाबी एक्टर ने सलमान खान के कंधे पर रख दिया हाथ? .
खली को थी एक्रोमेगाली नाम की बीमारी
द ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है और उनका जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश में हुआ. खली को एक्रोमेगाली नामक बीमारी है और इस बीमारी की वजह से बचपन से लंबे-चौड़े थे और आज के समय में उनकी हाइट 7 फीट है पर इसी हाइट की वजह से वो फेमस हुए हैं.
पांच रुपए के लिए की माली की नौकरी
खली का परिवार काफी गरीब था और इस वजह से खली के पास स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे. वहीं पैसे नहीं होने की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया जिसके बाद खली ने फैसला किया था कि वह एक दिन बड़ा आदमी बनकर दिखाएंगे. वहीं स्कूल छूट जाने के बाद खली ने मेहनत मजदूरी की और पांच रुपए रोजाना कमाने के लिए गांव में माली का काम किया. वहीं खली की किस्मत तब बदली जब उन्होंने गार्ड की नौकरी की.
इस तरह बदली किस्मत
हाइट लम्बी होने की वजह से खली को सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी कर रहे थे और इस दौरन पंजाब के एक पुलिस अधिकारी की नज़र उन पर पड़ी. इस शख्स की वजह से खली 1993 में पंजाब पुलिस में शामिल हो गये और यहां से खली की ज़िन्दगी बदल गयी.
खली ने पुलिस फोर्स में रहते बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दी और साथ ही उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में विशेष कुश्ती प्रशिक्षण के लिए चुना गया, पहले उन्होंने जापान और मैक्सिको में जाकर कुश्ती लड़ी और यहं से वो फेमस हो गये जिसके बाद 2 जनवरी 2006 को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले खली पहले भारतीय पेशेवर पहलवान बने और डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास में विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने . इसी के साथ उन्होंने हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है साथ ही बिग बॉस में भी हिस्सा लिया जहाँ से उन्हें एक नयी पहचान मिली.
करोड़ों की है खली की नेटवर्थ
खली की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 49 करोड़ रुपयों क मालिक हैं. वह अंबुजा सीमेंट, मैथन स्टील के ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा वह हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया कैंपेन हिमाचल प्रदेश ‘प्लास्टिक फ्री’ के भी ब्रांड एंबेसडर हैं. वहीं wwe छोड़ने के बाद उन्होंने खुद की रेसलिंग एकेडमी खोली और वह पर युवाओं को रेसलिंग की ट्रेनिंग देते हैं. इसके अलावा खली के कई ढ़ाबे भी हैं.
Also Read- अपने प्यार को पाने के लिए इन 5 बॉलीवुड सितारों ने कबूल कर लिया था इस्लाम धर्म.