‘हैरान हूं इतना वक्त लगा’, Sonakshi Sinha के पलटवार पर Mukesh Khanna का माफीनामा, जानें क्या है पूरा मामला

Sonakshi sinha vs Mukesh khanna Entertainment
Source: Google

Sonakshi sinha vs Mukesh khanna: टीवी के लोकप्रिय ‘शक्तिमान’ अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। हाल ही में उन्होंने दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी की, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर खुलकर इसका जवाब दिया, जिसके बाद मुकेश खन्ना ने माफी मांगते हुए अपना बचाव किया।

और पढ़ें: Jackie Shroff: जब शूटिंग के दौरान असल में छोड़ दी गई जग्गू दादा पर मधुमक्खियां, जानें क्या है ये अनोखा किस्सा

क्या है विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और उनकी बेटी सोनाक्षी (Sonakshi sinha) को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सोनाक्षी को रामायण के बारे में जानकारी न होने का कारण उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा हैं।
मुकेश खन्ना ने केबीसी 11 के एक पुराने एपिसोड का जिक्र किया, जहां सोनाक्षी से पूछा गया था कि भगवान हनुमान रामायण में किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे। इस पर सोनाक्षी ने कहा था कि मुझे C ऑप्शन सीता लग रहा है। फिर उन्होंने भगवान राम का नाम भी लिया था। बाद में, लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सही उत्तर दिया। इस घटना को लेकर मुकेश ने सोनाक्षी और नई पीढ़ी पर टिप्पणी की, जिसे सोनाक्षी ने गंभीरता से लिया।

सोनाक्षी का पलटवार- Sonakshi sinha vs Mukesh khanna

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना की बातों का करारा जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘प्रिय सर, मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही में एक बयान पढ़ा, जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती थी कि मैंने एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया। मैं कई साल पहले इस शो का हिस्सा थी। आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं थीं और उन्हें भी जवाब नहीं पता था। लेकिन आप बस हर समय मेरा नाम लेते रहते हैं।’

Sonakshi sinha vs Mukesh khanna Entertainment
Source: Google

मुकेश खन्ना ने क्या कहा?

सोनाक्षी की प्रतिक्रिया के बाद मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा:
“मैं हैरान हूं कि सोनाक्षी को जवाब देने में इतना वक्त लगा। मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था। मैंने केवल नई पीढ़ी की मानसिकता को लेकर बात की थी।”

Sonakshi sinha vs Mukesh khanna Entertainment
Source: Google

मुकेश ने आगे कहा,
“सोनाक्षी का मामला एक उदाहरण था, जिसके जरिए मैं आज की पीढ़ी को यह संदेश देना चाहता था कि उन्हें हमारी संस्कृति और इतिहास के बारे में सीखने की जरूरत है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनका शत्रुघ्न सिन्हा और उनके परिवार के साथ अच्छा रिश्ता है, और उनकी टिप्पणी का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

Gen Z पर टिप्पणी

मुकेश खन्ना ने इस विवाद के जरिए नई पीढ़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी केवल गूगल और यूट्यूब तक सीमित है। उन्होंने कहा,
“हमारे शास्त्र, संस्कृति और इतिहास में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिन्हें जानना और समझना नई पीढ़ी के लिए जरूरी है।”

मामला कहां से शुरू हुआ?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब केबीसी 11 के एपिसोड में सोनाक्षी ने संजीवनी बूटी से संबंधित सवाल का जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। इस घटना को लेकर मुकेश ने सोनाक्षी पर तंज कसते हुए उन्हें उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे विवाद ने तूल पकड़ा।

मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां मुकेश का तर्क नई पीढ़ी को जागरूक करने का था, वहीं सोनाक्षी इसे अनावश्यक और व्यक्तिगत हमला मान रही हैं। हालांकि, विवाद गंभीर होता देख मुकेश खन्ना ने माफी मांग ली है।

और पढ़ें: महान तबला वादक Zakir Hussain का निधन, ग्रैमी से लेकर पद्म विभूषण तक से नवाजे गए हुसैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here