बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का नाम बॉलीवुड में काफी मशहूर है। लेकिन उनका नाम उनकी उपलब्धियों की वजह से नहीं बल्कि उनकी असफलताओं और फ्लॉप करियर की वजह से चर्चा में रहता है। राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में डायरेक्ट की हैं लेकिन उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म आग थी जिसे शोले का रीमेक भी कहा जाता है। डायरेक्टर से बस इतनी गलती हुई कि उन्होंने बॉलीवुड की एक कल्ट क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाने का फैसला किया। उनकी इससे भी बड़ी गलती ये थी कि जब उन्हें ये फिल्म न करने की सलाह दी गई तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने ये फिल्म ‘शोले’ को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाई थी लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि ये फिल्म कब उनके लिए ट्रेजिडी बन जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे राम गोपाल वर्मा ने ये फिल्म करके अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारी।
और पढ़ें: ऐसे शुरू हुई थी महेश भट्ट और सोनी राजदान की लव स्टोरी, शादी के बाद पूजा भट्ट ने कहा था ‘दुष्ट महिला’
आग न बनाने की दी गयी थी सलाह
राम गोपाल वर्मा की 2007 में आई फिल्म आग ऐसी ही एक कोशिश थी, जिसे दर्शकों ने रामू की क्लासिक शोले (1975) का मजाक माना। साथ ही, इस फिल्म को बनाने में रामू को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा, जो करीब 40 करोड़ रुपये था। यहां तक कि ओरिजिनल शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने भी उन्हें यह फिल्म न करने की सलाह दी थी, लेकिन रामू जी ने किसी की नहीं सुनी। और आगे चलकर ये फिल्म फ्लॉप हो गयी।
फिल्म फ्लॉप होने का कारण
अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सुष्मिता सेन, उर्मिला मातोंडकर, मोहनलाल और सचिन पिलगांवकर जैसे बड़े नामों के बावजूद, यह फिल्म पूरी तरह से निराशाजनक रही। फिल्म की असफलता मुख्य रूप से इसके निर्माण में देरी के कारण हुई। रामू ने 2005 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही अमिताभ बच्चन की सर्जरी हो गई, जिससे शूटिंग तीन महीने तक टल गई।
फिर रामू को कॉपीराइट केस से निपटना पड़ा। फिल्म के कलाकार कई बार बदले गए। यह देरी का एक बड़ा कारण था। जब फिल्म बनकर तैयार हुई, तो दिल्ली और यूपी-एनसीआर में वितरण के लिए करीब 101 प्रिंट बनाए गए, लेकिन कोई भी सिंगल स्क्रीन थिएटर इसे खरीदने को तैयार नहीं था। इसी वजह से फिल्म की ओपेनिंग कुछ खास नहीं रही।
फिल्म बनाने के लिए लग गया था जुर्माना
कहा जाता है कि शोले का रीमेक राम गोपाल वर्मा का बहुत पुराना सपना था, जिसे वो किसी भी कीमत पर पूरा करना चाहते थे। रामू इस फिल्म को बनाने के लिए इतने जुनूनी थे कि उन्होंने ओरिजिनल शोले की प्रोडक्शन कंपनी सिप्पी फिल्म्स से इजाजत लिए बिना ही फिल्म बना दी। जिसके चलते निर्माताओं ने रामू के खिलाफ कॉपीराइट का केस कर दिया। नतीजा ये हुआ कि रामू को प्रोडक्शन कंपनी को 10 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ा।
और पढ़ें: जब रातों-रात अक्षय कुमार को निकाल दिया गया था एक फिल्म से, रिजेक्शन के चलते पूरी रात रोए