दिलीप कुमार की वो सुपरहिट फिल्म, जिसका रिकॉर्ड शाहरुख खान ने 37 साल बाद तोड़ा

Shahrukh Khan broke record Dilip Kumar movie
Source: Google

दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा में सिर्फ एक एक्टर नहीं थे, वो बॉलीवुड की पहचान थे, जिन्हें देखकर आप हिंदी सिनेमा को समझ सकते हैं। यही वजह है कि उनके निधन के बाद भी उनके बारे में चर्चा कम नहीं हुई है। उनके निधन से सिनेमा का एक युग खत्म हो गया लेकिन वो अपनी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और जनता का प्यार जीता। आज हम आपको दिलीप कुमार से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल आज हम आपको दिलीप कुमार की उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसका रिकॉर्ड शाहरुख खान ने 37 साल बाद तोड़ा था। चलिए आपको बताते हैं कौन सी थी वो फिल्म।

और पढ़ें: मुनव्वर फारुकी ने क्यों मांगी कोंकणी समुदाय से मांगी, यहां पढ़ें कॉमेडियन से जुड़े 5 विवाद जिसको लेकर मचा था बवाल

‘मधुमति’ फिल्म

दिलीप कुमार ने अपने समय की सभी हिट अभिनेत्रियों के साथ काम किया था। और इस लिस्ट में उस समय की प्रतिभाशाली अभिनेत्री वैजयंतीमाला का नाम भी शामिल था। इन दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं जिन्हें जनता ने सराहा। उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी कुछ ही समय में लोकप्रिय साबित हुई। जिसके चलते इन दोनों को लेकर एक और फिल्म बनाई गई। फिल्म का नाम था “मधुमती”। वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म “मधुमती” 1958 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जनता ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के गाने हिट साबित हुए और दर्शकों ने फिल्म के दमदार ट्विस्ट एंड टर्न्स और उतार-चढ़ाव को भी खूब सराहा।

dilip kumar
Source: Google

फिल्म के नाम दर्ज हुआ रिकार्ड

बिमल रॉय निर्देशित फिल्म ‘मधुमती’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते और अपने नाम एक मजबूत रिकॉर्ड दर्ज किया, जिसे तोड़ने में हिन्दी सिनेमा को 37 साल लग गए।

आईएमडीबी के अनुसार, दिलीप कुमार की ‘मधुमती’ ने 9 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। ‘मधुमती’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक, सर्वश्रेष्ठ संवाद, सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ छायांकन जैसे पुरस्कार जीते।

शाहरुख खान ने तोड़े रिकॉर्ड

कोई भी फिल्म या एक्टर इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया लेकिन इस फिल्म की रिलीज के ठीक 37 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक फिल्म ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह फिल्म थी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जो साल 1995 में रिलीज हुई थी, जिसमें किंग खान की जोड़ी काजोल के साथ नजर आई थी। रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई और इसके साथ ही दिलीप की ‘मधुमती’ का रिकॉर्ड भी टूट गया।

dilwale dulhania le jayenge
Source: Google

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट कॉमिक एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट प्लेबैक सिंगर पुरुष, बेस्ट स्क्रीन प्ले, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट गीतकार जैसे अवॉर्ड शामिल हैं।

और पढ़ें: 90 के दशक की वो 5 ब्लॉकबस्टर जिनके आगे नहीं टिक पाई कोई भी फिल्म, सनी और बॉबी देओल ने भी इन फिल्मों से खूब मचाई थी धूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here