Bollywood Star Salman and Shahrukh: सलमान खान और शाहरुख़ ख़ान दोनों ही बॉलीवुड के दो सबसे बड़े और मशहूर एक्टर्स हैं. दोनों का फिल्म इंडस्ट्री में लंबा और सफल करियर रहा है, और वे न केवल अपनी अदाकारी के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और उनके बीच की दोस्ती और विवादों के कारण भी चर्चा में रहते हैं. लेकिन क्या आप इस बात के बारें में जानते है कि सलमान खान ने शाहरुख पर तानी बंदूक, फिर चला दी थी गोली अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.
सलमान खान ने शाहरुख पर तानी बंदूक
बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान की ‘करण अर्जुन’ बॉलीवुड की मास्टरपीस फिल्मों में से एक है. साल 1995 में रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस गर्दा उड़ा दिया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस मूवी का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. फिल्म ‘करण अर्जुन’ की कामयाबी ने फिल्ममेकर का बॉलीवुड में कद ऊंचा कर दिया है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान सलमान और शाहरुख ने मिलकर ऐसा प्रैंक किया था कि राकेश रोशन के हाथ-पैर फूल गए थे.
दरअसल फिल्म ‘करण अर्जुन’ के डायरेक्टर राकेश रोशन ने हाल ही में Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के बाद एक शाम पूरी टीम इकट्ठा हुई थी और सलमान ने मजाक में शाहरुख खान पर गोली चला दी थी. राकेश रोशन ने किस्सा याद करते हुए बताया, ‘हम सभी लोग हर शाम को शूटिंग के बाद बहुत मस्ती करते थे. पूरी यूनिट एक साथ बैठती थी. सलमान आया और उन्होंने मजाक में गोली चला दी और शाहरुख खान गिर गए.’
कैसा था राकेश रोशन का रिएक्शन?
आगे बात करते हुए राकेश रोशन ने बताया कि उस वक्त उनका रिएक्शन कैसा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा ये क्या किया? ये क्या हुआ? पहले उन्होंने एक-दूसरे से बहस की, फिर पूरा नाटक किया और हम सब बैठे हुए थे.’ जब शाहरुख फर्श से उठे तो डायरेक्टर ने उन्हें प्रैंक को लेकर सावधान रहने को कहा और साथ ही चेतावनी दी कि स्थिति गंभीर भी हो सकती थी. उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है, मैंने कहा था कि ऐसे मत किया करो यार. ये कोई मजाक है? यह बहुत गंभीर बात है. किसी को शॉक लग सकता है और सेट कोई पर मर भी सकता है, लेकिन उस समय वे बच्चे थे.’
दोबारा रिलीज के लिए तैयार है ‘करण अर्जुन’
बता दें, कि राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी ‘करण अर्जुन’ की रिलीज को 30 साल पूरे होने वाले हैं. इस खास मौके पर फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया है. ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर, 2024 को दस्तक देगी. इसके अलावा सलमान खान अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए भी जाने जाते हैं. उनका “Being Human” चैरिटी संगठन कई समाजिक कार्यों में संलिप्त है. वही शाहरुख़ खान को उनके रोमांटिक किरदारों और अभिनय की विशेष शैली के लिए बहुत सराहा जाता है. वे दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एंटरटेनर के रूप में पहचाने जाते हैं. उनका “SRK” के नाम से एक विशेष आकर्षण है, और उनकी फिल्मों का क्रेज आज भी कायम है.
सलमान और शाहरुख़ के रिश्ते
सलमान खान और शाहरुख़ खान के बीच कभी दोस्ती तो कभी विवाद की बातें भी सामने आई हैं. दोनों के बीच 2008 में एक विवाद हुआ था, जब शाहरुख़ के जन्मदिन पर सलमान ने कुछ नकारात्मक टिप्पणी की थी. इसके बाद दोनों के बीच कई सालों तक खटास रही, लेकिन बाद में दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे से माफी मांगी और उनके रिश्ते में सुधार हुआ. आजकल दोनों के बीच दोस्ती की मिसाल दी जाती है, और वे अक्सर एक-दूसरे के साथ काम करते हैं. सलमान खान ने शाहरुख़ खान की फिल्म “जीरो” में एक कैमियो किया था, जबकि शाहरुख़ खान ने “टाइगर ज़िंदा है” में सलमान के साथ स्पेशल अपीयरेंस दिया था. उनकी दोस्ती अब काफी मजबूत मानी जाती है, और दोनों की आपसी समर्थन से बॉलीवुड की एक नई तस्वीर बन रही है.