Facts about Film Dangal: साल 2016 में रिलीज हुई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई। यह भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगट की प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर जीवंत कर दिया। हालांकि, इस फिल्म के सफर में सलमान खान का भी अहम योगदान रहा, जिसकी वजह से इसे ‘दंगल’ नाम मिला।
दंगल का टाइटल: सलमान खान की मदद की कहानी (Facts about Film Dangal)
हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan movie Dangal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘दंगल’ के टाइटल से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ‘दंगल’ का टाइटल पहले से ही स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था, लेकिन इसके राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे। आमिर ने कहा,
“मैं यह टाइटल चाहता था, लेकिन इसके अधिकार पुनीत इस्सर के पास थे। मुझे पता था कि सलमान खान और पुनीत इस्सर एक दूसरे के बहुत करीब हैं। इसलिए, मैंने सलमान को फोन किया और उनसे मदद मांगी।”
सलमान खान (Salman Khan connection with Dangal) ने तुरंत पुनीत इस्सर से संपर्क किया और आमिर खान को यह टाइटल दिलाने में मदद की। दिलचस्प बात यह है कि उस समय सलमान खुद ‘सुल्तान’ बना रहे थे, जो कुश्ती पर आधारित फिल्म थी। इसके बावजूद उन्होंने आमिर की फिल्म को यह नाम दिलाने में पूरा सहयोग किया
इस घटना को याद करते हुए आमिर ने कहा
“सलमान ने वाकई हमारी मदद की। उन्होंने पुनीत को फोन किया और फिर हमारी मुलाकात तय की। इस तरह हमें ‘दंगल’ का टाइटल मिला।”
महावीर सिंह फोगट की प्रेरक कहानी
‘दंगल’ (Facts about Film Dangal) एक जीवनी पर आधारित फिल्म है जो पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगट की कहानी कहती है। महावीर सिंह, जो खुद एक पहलवान थे, ने अपनी बेटियों के माध्यम से अपने सपने पूरे किए। उन्होंने गीता और बबीता को भारत की पहली विश्व स्तरीय महिला पहलवान बनने के लिए प्रशिक्षित किया।
आमिर खान ने फिल्म में महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभाई थी, जबकि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने गीता और बबीता का किरदार निभाया था। फिल्म में पिता और बेटियों के संघर्ष, उनके रिश्तों और सामाजिक बाधाओं को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
दंगल की ऐतिहासिक कमाई
‘दंगल’ भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इसने दुनियाभर में 1968 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म को भारत और चीन में अपार सफलता मिली, जहां दर्शकों ने इसे खूब सराहा।
इसके अलावा फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से भी बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। ‘दंगल’ की कहानी, अभिनय, निर्देशन और संगीत सभी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
सलमान बनाम आमिर: सुल्तान और दंगल में टक्कर
यह एक दिलचस्प संयोग था कि सलमान खान की ‘सुल्तान’ और आमिर खान की ‘दंगल’ दोनों ही कुश्ती पर आधारित थीं। उस समय लोग मान रहे थे कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। हालांकि, सलमान और आमिर ने इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया और एक-दूसरे का साथ दिया।
‘दंगल’ के टाइटल में मदद करके सलमान ने दिखा दिया कि सिनेमा की गुणवत्ता और दोस्तों की संगति उनके लिए ज्यादा मायने रखती है।
फिल्म से जुड़े अन्य रोचक तथ्य- Facts about Film Dangal
शारीरिक परिवर्तन: आमिर खान ने महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभाने के लिए पहले अपना वजन 97 किलो बढ़ाया और फिर 25 किलो वजन कम करके युवा महावीर के किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत की।
नया चेहरा: फिल्म के लिए फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को चुना गया, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
महिला सशक्तिकरण: फिल्म ने भारतीय समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया और बेटियों को समान अवसर देने की जरूरत पर जोर दिया।
और पढ़ें: ऐसा रहा मिडिल क्लास से लग्जरी लाइफ तक का R Madhavan का सफर, करोड़ों के मालिक हैं एक्टर