90 के दशक की यादों का तोहफा: सलमान खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘बीवी नं. 1’ बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार

Salman Khan and Karisma Kapoor, superhit film Biwi No.1
Source: Google

Facts about Bibi No.1 Movie: बॉलीवुड में 90 के दशक की फिल्मों (Bollywood’s 90s film) का जादू हमेशा से कायम रहा है और अब इन फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सलमान खान और करिश्मा कपूर (Salman Khan and Karisma Kapoor) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लाया जा रहा है। यह फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी कहानी, संगीत और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के 48 साल: जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

1999 में हिट हुई थी ‘बीवी नं. 1’ (Facts about Bibi No.1 Movie)

1999 में रिलीज हुई डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। खास बात यह है कि यह फिल्म उसी समय रिलीज हुई थी जब क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा था। इसके बावजूद फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।

फिल्म को वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था और इसका बजट 12 करोड़ रुपये था। रिलीज के बाद इसने लगभग 52 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उस समय के हिसाब से बेहद बड़ी उपलब्धि थी।

10 सुपरस्टार्स ने बांधा था समां

‘बीवी नं. 1’ में कुल 10 बड़े सितारे थे, जिनमें सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर, तब्बू, सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन, हिमानी शिवपुरी, राजीव वर्मा और गुड्डी मारूती शामिल थे।

Salman Khan and Karisma Kapoor, superhit film Biwi No.1
Source: Google

फिल्म का निर्देशन शानदार था और इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले और कलाकारों की परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की थी। खास तौर पर करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन की एक्टिंग को सराहा गया था।

तमिल फिल्म का रीमेक

खबरों की मानें तो, ‘बीवी नं. 1’ (superhit film Biwi No.1) 1995 में आई तमिल फिल्म ‘साथी लीलावती’ का हिंदी रीमेक थी। हालांकि, इसे हिंदी सिनेमा के दर्शकों के अनुरूप ढालकर प्रस्तुत किया गया था।

अनु मलिक का संगीत और समीर के गीत

फिल्म का संगीत अनु मलिक ने दिया था और इसके गीत समीर ने लिखे थे। फिल्म के गाने सुपरहिट रहे, खास तौर पर चुनरी चुनरी गाना बेहद लोकप्रिय हुआ। यह गाना आज भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है और इसे सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था।

Salman Khan and Karisma Kapoor, superhit film Biwi No.1
Source: Google

1999 की टॉप कमाऊ फिल्में

1999 का साल सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा। इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में थीं:

  1. हम साथ-साथ हैं: 81.71 करोड़
  2. बीवी नं. 1: 52 करोड़
  3. हम दिल दे चुके सनम: 51.38 करोड़
  4. ताल: 51.15 करोड़
  5. हम आपके दिल में रहते हैं: 36.65 करोड़

फैंस के लिए तोहफा

‘बीवी नं. 1’ की री-रिलीज़ (Biwi No.1 re release date) न केवल 90 के दशक की यादें ताजा करेगी, बल्कि उन दर्शकों के लिए खास तोहफा होगी जिन्होंने उस दौर की फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का आनंद उठाया था। री-रिलीज़ के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि आज के जमाने के दर्शक इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं और क्या यह फिल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर वही धमाल मचाने में कामयाब होती है।

और पढ़ें: Mukesh khanna Net Worth: 40 साल का शानदार करियर और ‘शक्तिमान’ की सफलता के बाद इतनी संपत्ति के मालिक हैं टीवी के भीष्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here