बॉलीवुड के पटौदी साहब यानी सैफ अली खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में दर्जनों फिल्में की हैं लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जहां जनता उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार कह सके। लेकिन अपनी दौलत और शाही बैकग्राउंड की वजह से वो बॉलीवुड के नवाब जरूर बन गए। सैफ अली खान पटौदी खानदान के सरताज हैं। सैफ का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था। सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर क्रिकेटर और मां शर्मिला टैगोर हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उनके पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे। नवाबों के खानदान में जन्म लेने के बाद सैफ ने एक्टिंग को अपना करियर चुना। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।
और पढ़ें: दिलीप कुमार की वो सुपरहिट फिल्म, जिसका रिकॉर्ड शाहरुख खान ने 37 साल बाद तोड़ा
सैफ अली खान का कैरियर
सैफ अली खान ने साल 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से डेब्यू किया था। हालांकि, वह बॉलीवुड में स्टार का दर्जा हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद सैफ को रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ये दिल्लगी’ और एक्शन फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ से पहचान मिली। सैफ अली खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया। सैफ ने अपने 30 साल लंबे फिल्मी करियर में ‘आरजू’, ‘कच्चे धागे’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘हम तुम’, ‘लव आज कल’, ‘ओमकारा’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘कल हो ना हो’, ‘परिणीता’, ‘रेस’, ‘टशन’ और ‘तान्हाजी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। इसके बाद एक्टर ने जब सफलता की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते ही गए।
सैफ अली खान की कुल संपत्ति
सैफ बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों की दुनिया के साथ-साथ लोग उन्हें ‘छोटे नवाब’ भी कहते हैं क्योंकि वे नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते हैं। सैफ कारों के शौकीन हैं, उनका कार कलेक्शन कमाल का है। उनकी करोड़ों की कारों का कलेक्शन देख अच्छे-अच्छे लोग दंग रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ की कुल नेटवर्थ करीब 150 मिलियन डॉलर यानी करीब 1200 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान के पास करीब 5 हजार करोड़ रुपए की पुश्तैनी संपत्ति है, जिसमें हरियाणा के पटौदी पैलेस के अलावा भोपाल में भी उनकी काफी संपत्ति है।