Saif Ali Khan case updates: बई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान के घर पर हुए हमले ने हर किसी को चौंका दिया है। 16 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे, एक संदिग्ध चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में अभिनेता को छह चोटें आईं, जिनमें एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी के पास थी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी कराई गई। डॉक्टरों ने उनकी हालत को अब खतरे से बाहर बताया है और 20 जनवरी तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई- Saif Ali Khan case updates
मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास एक मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया। डीसीपी दीक्षित गेदाम के अनुसार, आरोपी झाड़ियों में छिपा हुआ था और मुंबई में अपनी पहचान बदलकर बिजॉय दास के नाम से रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह बांग्लादेशी मूल का है और भारत में अवैध रूप से घुसा था।
हमले का विवरण
आरोपी शहजाद ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था। उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुस रहा है। घटना की रात, जब सैफ अचानक उसके सामने आ गए, तो उसने घबराहट में उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का एक हिस्सा टूटकर सैफ की पीठ में फंस गया था, जिसे सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने निकाला।
चाकू का दूसरा हिस्सा बरामद
मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान चाकू का दूसरा हिस्सा सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे से बरामद किया। फोरेंसिक जांच के लिए इसे भेज दिया गया है, ताकि चाकू पर मिले फिंगरप्रिंट्स से संदिग्ध के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा सकें।
संदिग्ध का बैकग्राउंड और अवैध प्रवेश
पुलिस ने बताया कि आरोपी शहजाद 5-6 महीने पहले भारत आया था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। उसके पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके चलते पुलिस ने पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से कैसे घुसा।
हमले के बाद की सर्जरी और डॉक्टर का बयान
लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि चाकू का टूटा हुआ हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब था। अगर यह 2 मिमी भी और गहराई तक घुस जाता, तो सैफ को लकवा मारने का खतरा था। फिलहाल सर्जरी सफल रही है, और सैफ की हालत स्थिर है।
आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं
मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने भारत में घुसने के लिए किन माध्यमों का इस्तेमाल किया।
मुंबई पुलिस की अपील और जांच की दिशा
मुंबई पुलिस ने घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से हाई-प्रोफाइल इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। डीसीपी गेदाम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और कोर्ट से रिमांड मांगी जाएगी, ताकि मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।