Saif Ali Khan Filmography: सैफ अली खान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रतिष्ठित अभिनेता हैं जिन्होंने न केवल अपने अभिनय से बल्कि अपनी फिल्मों के चयन से भी अपनी पहचान बनाई है। वैसे तो बॉलीवुड में फिल्मों को रिजेक्ट करना एक आम बात है, लेकिन सैफ के साथ भी ऐसा ही हुआ जब उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली जिसने न केवल उनकी किस्मत बदल दी बल्कि उन्हें “मॉडर्न डे हीरो” भी बना दिया। आइए इस लेख में सैफ अली खान के करियर (Saif Ali Khan career) के उन दिलचस्प पहलुओं के बारे में जानते हैं जो उन्हें खास बनाते हैं।
और पढ़ें: ‘रासकल्स’: 2011 की बड़े सितारों वाली बड़ी महाबकवास फिल्म, बजट निकालने के बावजूद हुई FLOP
‘हम तुम’: सैफ का करियर-चेंजिंग रोल- Saif Ali Khan Filmography
2004 में रिलीज़ हुई फिल्म हम तुम सैफ अली खान के करियर का एक मील का पत्थर साबित हुई। रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म में मॉडर्न लव स्टोरी को दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म पहले विवेक ओबेरॉय को ऑफर की गई थी?
विवेक ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया, और यही रोल सैफ अली खान को मिला। फिल्म सुपरहिट रही और सैफ को उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। यह फिल्म सैफ के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी और उन्हें नए जमाने के हीरो के तौर पर स्थापित किया।
विवेक ओबेरॉय के लिए मिस हुए मौके- Saif Ali Khan vs Vivek Oberoi
विवेक ओबेरॉय ने 2000 के दशक की शुरुआत में कंपनी, साथिया, और शूटआउट एड वडाला जैसी बेहतरीन फिल्में कीं, लेकिन कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट करना उनके लिए भारी पड़ गया।
- ‘हम तुम’: जैसा कि पहले बताया गया, यह रोल विवेक को ऑफर किया गया था, लेकिन इसे मना करने के बाद यह सैफ के हिस्से में गया।
- ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’: विवेक ने डेट्स की समस्या के चलते इस फिल्म को ठुकरा दिया। यह रोल संजय दत्त को मिला, जिसने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी।
- ‘बंटी और बबली’: 2005 में रिलीज़ हुई इस सुपरहिट फिल्म में अभिषेक बच्चन ने बंटी का किरदार निभाया। यह फिल्म विवेक को पहले ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
- ‘ओम शांति ओम’: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में विलेन का किरदार विवेक को ऑफर किया गया था। इसे रिजेक्ट करने के बाद यह रोल अर्जुन रामपाल के हिस्से में आया, जिसने उनके करियर को नई पहचान दी।
- ‘रॉक ऑन’: 2008 में रिलीज़ हुई यह म्यूजिकल फिल्म भी विवेक ने ठुकरा दी। इस फिल्म ने फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
सैफ और उनकी सफलताएं
सैफ अली खान का करियर (Saif Ali Khan career) केवल एक फिल्म तक सीमित नहीं रहा। हम तुम के बाद उन्होंने सलाम नमस्ते, रेस, और लव आज कल जैसी हिट फिल्में दीं। उनकी फिल्मों की विविधता और अदायगी ने उन्हें एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया।
फिल्मों का चुनाव: सैफ बनाम विवेक
जहां सैफ ने अपने करियर के लिए सही फिल्में चुनीं, वहीं विवेक का फिल्मों का चुनाव कमजोर साबित हुआ। लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण विवेक को साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख करना पड़ा। वहीं, सैफ ने बॉलीवुड में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी।
सैफ का हम तुम को करना और विवेक का इसे रिजेक्ट करना, दोनों के करियर के लिए निर्णायक साबित हुआ। सैफ अली खान ने न केवल हम तुम जैसी फिल्मों के जरिए अपनी जगह बनाई, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि सही वक्त पर लिया गया सही फैसला कितनी बड़ी भूमिका निभा सकता है।
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के 48 साल: जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स