‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट्स के लिए मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस एपिसोड में शो में आए पत्रकार ने कंटेस्टेंट्स से कई तीखे सवाल पूछे। इसी बीच मीडिया ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी से पूछा कि क्या उन्होंने अपने करियर को फिर से संवारने के लिए शो में हिस्सा लिया है। रणबीर ने इस बात से इनकार किया और 25 लाख वाले बयान पर भी सफाई दी।
क्या करियर बचाने आए हैं रणवीर ?
पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए रणवीर शौरी ने कहा कि उन्हें दो रियलिटी शो ऑफर हुए थे और उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इसलिए चुना क्योंकि उस समय उनके पास कोई और काम नहीं था। रणवीर शौरी ने कहा, “मेरा बेटा देश से बाहर था, इसलिए मैं यहां आना चाहता था। वह 13 साल का है और अब मैं चाहता हूं कि वह अपनी जिंदगी जीना शुरू करे।”
25 लाख वाले बयान पर दी सफाई
बिग बॉस ओटीटी 3 के हालिया एपिसोड में उन्होंने कहा कि उन्हें केवल 25 लाख रुपये की प्राइस मनी में दिलचस्पी है और ट्रॉफी में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभिनेता ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये बात मजाक में कही थी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, “ऐसा नहीं है। ये बयान मजाक में दिया गया था। जाहिर है कि ट्रॉफी और प्राइज मनी को अलग नहीं किया जा सकता। कम से कम मैं ये कहते हुए स्पष्ट हूं कि मैं पहले खुद जीतना चाहता हूं।” इसी एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया था कि वह शो में जीती गई 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से अपने बेटे का कॉलेज में दाखिला कराएंगे।
रणवीर शौरी का 2015 में हुआ था तलाक
बता दें, 2010 में अभिनेता रणवीर शौरी ने अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा से शादी की थी। 2015 में अलग होने के बाद 2020 में उनका तलाक हो गया। उनके बेटे का नाम हारून है। इसी एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि वह शो से मिलने वाली 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि का इस्तेमाल अपने बेटे को कॉलेज में दाखिला दिलाने में करेंगे। जब सना मकबूल ने हाल ही के एपिसोड में एक टास्क के दौरान उनके बेटे का ज़िक्र किया, तो रणवीर शौरी का यह खुलासा महंगा पड़ गया। रणवीर ने इसे निजी हमला करार दिया, भले ही यह मज़ाक में कहा गया हो, और वे एक-दूसरे से बहुत नाराज़ हो गए। उन्होंने एक-दूसरे को गटरचाप तक कह दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।