बॉलीवुड से उड़ती-उड़ती खबर आ रही हैं कि रणदीप हुड्डा आरोपी शेर सिंह राणा की लाइफ पर बनने वाली बायोपिक में लीड एक्टर की भूमिका निभाएंगे। शेर सिंह राणा वही इंसान है जिसने फूलन देवी की हत्या की और जिसने पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को अफ़गानिस्तान से लाया था। इस बायोपिक को लेकर विनोद भानुशाली और विद्युत जामवाल ने दो साल पहले ही इसे बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी थी। लेकिन उस दौरान फिल्म का हीरो फाइनल नहीं किया गया था। पहले लीड रोल के लिए अजय देवगन को कान्टैक्ट किया गया था, लेकिन वहां दाल नहीं गली, इसके बाद रणदीप हुड्डा ने इस रोल में इंटरेस्ट दिखाया और उन्हे फाइनल कर लिया गया।
फिल्म के राइट्स को लेकर फंसा कानूनी पेंच
सूत्रों ने दावा किया, “शेर सिंह राणा की जीवनी में बहुत सारे किस्से खुलने वाले हैं।” फिल्म मे दिखाया जाएगा की कैसे उन्होंने (शेर सिंह राणा ) तिहाड़ जेल खोली। एक नकली पासपोर्ट का उपयोग करके अफगानिस्तान में प्रवेश किया। वहां से, उन्होंने पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को भी वापिस भारत लाया। इसके अलावा, उन पर फूलन देवी की हत्या का आरोप लगाया गया था। फिलहाल शेर सिंह राणा के राइट्स से संबंधित कानूनी मुद्दे बने रहे। नतीजतन, विद्युत जामवाल और अजय देवगन फिल्म में नहीं हो सके।
हालांकि अब राइट्स का मामला सुलझ गया है। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, ‘शेर सिंह राणा के दोस्त विशाल त्यागी सभी राइट्स स्टेकहोल्डर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आए हैं। वे खुद इसका निर्माण भी करेंगे। रणदीप हुड्डा भी बतौर निर्माता इस फिल्म से जुड़ रहे हैं। बहुत जल्द स्टूडियो पार्टनर के साथ इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।’
राइट्स के झंझट में करोड़ रुपए खर्च
दैनिक भास्कर में लिखी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शेर सिंह राणा के दोस्त विशाल त्यागी ने कई लोगों से फिल्म के राइट्स कलेक्ट किए थे। इस पर उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अजय देवगन के करीबी और उनके प्रोडक्शन के हेड कुमार मंगत पाठक के साथ विवाद हो गया था। ऐसे में अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बन पाई। हालात ऐसे थे कि शैतान की शूटिंग के दौरान भी विशाल त्यागी अजय देवगन से मिले थे, लेकिन दोनों इस प्रोजेक्ट के लिए साथ नहीं आ पाए। लेकिन अब विशाल त्यागी रणदीप हुड्डा के साथ इस फिल्म का ऐलान कर रहे हैं।
हालांकि, अभी तक फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम सामने नहीं आए हैं और न ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है।