Rajpal Yadav Birthday: राजपाल यादव, जिनका नाम सुनते ही चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है, उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। चाहे बात हो ‘भूल भुलैया’ के छोटे पंडित की या फिर ‘चुप चुप के’ के बंड्या की, उन्होंने हर किरदार को अपने खास अंदाज में निभाकर दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
राजपाल यादव का फिल्मी सफर संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन प्रियदर्शन की फिल्मों ने उन्हें स्टारडम की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। आज, उनके जन्मदिन के अवसर पर, हम नजर डालते हैं उनके कुछ बेहतरीन किरदारों पर, जो सालों बाद भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं।
राजपाल यादव का सफर: छोटे शहर से बॉलीवुड तक – Rajpal Yadav Birthday
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च को हुआ था। उनकी गिनती भारत के बेहतरीन कॉमेडियन अभिनेताओं में होती है। अभिनय की पढ़ाई उन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से की।
1999 में रिलीज़ हुई ‘दिल क्या करे’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। शुरुआती दौर में ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘जिंदगी का सफर’ और ‘तुमको न भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में छोटे किरदार निभाए। लेकिन असली पहचान उन्हें कॉमेडी फिल्मों से मिली।
जब उन्होंने ‘रामा रामा क्या है ड्रामा’, ‘चुप चुप के’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी की, तो दर्शकों ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठा लिया।
राजपाल यादव की सबसे यादगार कॉमेडी फिल्में
‘भूल भुलैया’ सीरीज में ‘छोटा पंडित’
2007 में रिलीज़ हुई प्रियदर्शन की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ में राजपाल यादव ने छोटा पंडित का किरदार निभाया था। फिल्म में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल जैसे बड़े कलाकार थे, लेकिन राजपाल यादव की कॉमिक टाइमिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए।
उनका किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि 2022 में रिलीज़ हुई ‘भूल भुलैया 2’ में भी उन्हें दोबारा कास्ट किया गया। और अब, 2024 में रिलीज़ होने वाली ‘भूल भुलैया 3’ में भी छोटे पंडित की वापसी हुई, जिससे साफ है कि यह किरदार दर्शकों का कितना चहेता बन चुका है।
‘चुप चुप के’ में ‘बंड्या’
प्रियदर्शन की ही 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘चुप चुप के’ में राजपाल यादव ने बंड्या नाम का किरदार निभाया।
फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, नेहा धूपिया, परेश रावल, शक्ति कपूर, ओम पुरी और अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकार थे, लेकिन राजपाल यादव की मासूमियत और कॉमिक अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। उनके डायलॉग और चेहरे के हावभाव आज भी दर्शकों को हंसा देते हैं।
‘भागम भाग’ में ‘गुलाम लखन’
2006 में आई फिल्म ‘भागम भाग’ में अक्षय कुमार, गोविंदा, परेश रावल, लारा दत्ता, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान जैसे कलाकारों के बीच राजपाल यादव ने ‘गुलाम लखन’ के किरदार से लोगों को खूब गुदगुदाया।
फिल्म की स्टोरी भले ही कॉमेडी और थ्रिलर का मिश्रण थी, लेकिन राजपाल यादव के सीन्स ने इसमें मजेदार पंच जोड़ दिए।
राजपाल यादव का स्टारडम और आने वाली फिल्में
राजपाल यादव आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं, जितने अपने करियर की शुरुआत में थे। ‘हेरा फेरी 3’ और ‘गोलमाल 5’ जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी कॉमेडी का तड़का लगाएगी।
उन्होंने साबित कर दिया कि सिर्फ मुख्य भूमिका ही जरूरी नहीं होती, बल्कि एक साइड किरदार भी फिल्म का शो-स्टॉपर बन सकता है।
राजपाल यादव का सफर एक संघर्षशील कलाकार की कहानी है, जिसने मेहनत और हुनर के दम पर बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन अभिनेताओं में अपनी जगह बनाई। उनकी फिल्मों ने हमें हंसाया, गुदगुदाया और कई यादगार पल दिए।