Bigg Boss 18 updates: टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ ने छोटे पर्दे पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है। शुरूआत में शो को दर्शकों से वह खास रिस्पांस नहीं मिला था, लेकिन अब यह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है। जहां एक ओर शो के कंटेस्टेंट्स लगातार गेम में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शो में नए ट्विस्ट और टास्क्स भी दर्शकों को रोमांचित करने का काम कर रहे हैं।
आज के एपिसोड में ‘बिग बॉस 18′ में टाइम गॉड (Bigg Boss Time God Task) का एक नया टास्क होने वाला है, जिसमें कंटेस्टेंट्स एक बार फिर से आमने-सामने नजर आएंगे। लेकिन इस बार जो सबसे बड़ी खबर सामने आई है, वह यह है कि शो के नए टाइम गॉड का नाम भी सामने आ चुका है, और वह कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल हैं (Bigg Boss Time God Rajat Dalal)।
रजत दलाल बने ‘बिग बॉस 18’ के नए टाइम गॉड- Bigg Boss 18 updates
‘बिग बॉस 18’ के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि रजत दलाल अब शो के नए टाइम गॉड हैं। ट्वीट में लिखा गया, “ब्रेकिंग: रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ के नए टाइम गॉड बने हैं।” खास बात यह है कि रजत दलाल इस शो में दूसरी बार टाइम गॉड का खिताब जीत चुके हैं, जिसे लेकर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “रजत दलाल को बधाई हो। क्या बात है भाई, आप दिन पर दिन सुधारते जा रहे हैं।” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “ओह बेटे, अब मजा आएगा।”
🚨 BREAKING! Rajat Dalal is the new TIME GOD of the Bigg Boss 18 house.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 2, 2024
टाइम गॉड टास्क में विवाद
हालांकि, रजत दलाल की जीत पर जहां कुछ यूज़र उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स ने सवाल उठाया है कि ‘बिग बॉस 18’ में केवल चुगली गैंग ही टाइम गॉड क्यों बन रहे हैं। यह विवाद भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
हाथापाई का वीडियो वायरल
बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ में टाइम गॉड टास्क के दौरान रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी (Rajat Dalal vs Digvijay Rathee) के बीच हाथापाई तक हो गई थी, जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि सभी कंटेस्टेंट्स के नाम एक स्पिन व्हील पर लिखे हुए हैं। अब जिसके नाम पर सुई रुकेगी वो टाइम गॉड की रेस में हिस्सा लेगा। ऐसे में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और दिग्विजय राठी का नाम सामने आया। अब इन चारों कंटेस्टेंट्स के बीच टाइम गॉड के सिंहासन के लिए मुकाबला था जिसमें हर दावेदार को ब्लॉक्स का इस्तेमाल करके अपना महल बनाना होगा।
Time God Task me hua bawal 🔥 #RajatDalal vs #DigvijaySinghRathee fight 😤 #BiggBoss18 pic.twitter.com/TJKzcJzocR
— BigBoss_ottbuz👁️ (@BigBoss_OTTBuZ) December 2, 2024
ये देख सारा अरफीन खान और चुम दरंग विवियन का महल तोड़ने के लिए आगे आए जिन्हें अविनाश बचाते नजर आए। प्रोमो में आगे दिखाया गया कि रजत दलाल दिग्विजय का महल तोड़ रहे थे लेकिन तभी दोनों एक दूसरे को धक्का देने लगे।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या नया मोड़ आता है और टाइम गॉड के नए टास्क में कौन सी और बड़ी घटनाएँ सामने आती हैं।
और पढ़ें: बिग बॉस 18: वीकेंड का वार में दिखा सलमान खान का गुस्सा, अविनाश और ईशा को लगाई फटका