RHTDM movie facts: 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का प्रीमियर हुआ। इस खास मौके पर आर माधवन ने अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (RHTDM) के बारे में बात की। इस फिल्म ने हाल ही में अपनी 25वीं सालगिरह के अवसर पर अगस्त 2024 में फिर से सिनेमाघरों में वापसी की थी। आइए आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स बताते हैं
और पढ़ें: ऐसा रहा मिडिल क्लास से लग्जरी लाइफ तक का R Madhavan का सफर, करोड़ों के मालिक हैं एक्टर
आर माधवन और दीया मिर्ज़ा की डेब्यू फिल्म- RHTDM movie facts
आर माधवन (R Madhavan Bollywood debut movie) और दीया मिर्ज़ा के बॉलीवुड डेब्यू (Dia Mirza Bollywood debut) वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती असफलता के बावजूद अब एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है। माधवन ने इस बारे में कहा, “जब फिल्म फ्लॉप हुई थी, मैं पूरी तरह टूट गया था, लेकिन आज यह देखकर खुशी होती है कि फिल्म को आखिरकार वह पहचान मिली जिसकी वह हकदार थी।”
तमिल फिल्म Minnale का हिंदी रीमेक
‘रहना है तेरे दिल में’ तमिल फिल्म Minnale का हिंदी रीमेक है। Minnale, जो 2001 में रिलीज़ हुई थी, गौतम मेनन के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म ने तमिल दर्शकों के बीच माधवन की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था।
हिंदी रीमेक में आर माधवन को मुख्य भूमिका में रखा गया, जबकि रीमा सेन की जगह दीया मिर्ज़ा को और अब्बास की जगह सैफ अली खान को लिया गया। हालांकि, निर्देशक गौतम मेनन ने बताया कि निर्माता वाशु भगनानी ने फिल्म की मूल टीम के टेक्निकल क्रू को हिंदी संस्करण में शामिल नहीं किया, जिससे वे नाराज थे।
कैसे बनी कल्ट क्लासिक?
फिल्म की शुरुआत में सिनेमाघरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। हालांकि, टीवी पर रिलीज़ होने के बाद ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehna Hai Tere Dil Mein) ने युवाओं के बीच अपनी खास जगह बनाई। फिल्म के गाने जैसे ‘ज़रा ज़रा’ और ‘सच कह रहा है’ ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और कॉलेज जाने वाले युवाओं की पसंद बन गए।
माधवन के किरदार से अनकम्फ़र्टेबल थीं दीया मिर्ज़ा
अक्टूबर 2023 में ही एक इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्ज़ा ने बताया कि वो आर माधवन के किरदार मैडी से अनकम्फ़र्टेबल थीं। दीया ने कहा, ‘जब मैडी का किरदार मुझे स्टॉक कर रहा था तो मैं अनकम्फ़र्टेबल थी। वैसे रीना (दीया मिर्ज़ा) के किरदार ने उसे इग्नोर किया।’
उन्होंने आर माधवन के किरदार मैडी पर भी टिप्पणी की, जिसमें मैडी का रीना को स्टॉक करना शामिल था। दीया ने कहा कि यह उनके लिए असहज था, लेकिन मैडी का किरदार अपनी ईमानदारी और दयालुता के कारण दर्शकों को पसंद आया।
दीया मिर्जा को ‘ज़रा ज़रा बहकता है‘ के बोलों से असहजता महसूस हुई
खबरों की मानें तो, दीया मिर्जा को ‘ज़रा ज़रा’ के बोल बहुत अश्लील लगे। उन्हें इस गाने पर अभिनय या डांस करने में असहजता महसूस हुई। वह गीतकार समीर से गाने के बोल बदलने के लिए कहना चाहती थीं, लेकिन इंडस्ट्री में नई होने के कारण उन्होंने चुप्पी साध ली। दीया ने अपनी सूझबूझ से गाने को प्रस्तुत किया और सभी को उनका काम बहुत पसंद आया।
25वीं सालगिरह पर पुनः रिलीज़ और सफलता
25 साल बाद ‘रहना है तेरे दिल में’ की फिर से रिलीज़ ने साबित कर दिया कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में एक खास जगह रखती है। माधवन ने इस बारे में कहा, “फिल्म का दोबारा रिलीज़ होना और पहले से बेहतर प्रदर्शन करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।”
और पढ़ें: ‘रासकल्स’: 2011 की बड़े सितारों वाली बड़ी महाबकवास फिल्म, बजट निकालने के बावजूद हुई FLOP