Bigg Boss 18 updates: बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में एक बार फिर से बायस्डनेस की समस्या सामने आई है, जिससे शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के बीच असंतोष फैल गया है। वीकेंड का वार में फराह खान द्वारा करणवीर मेहरा की तारीफों के बाद दूसरे ग्रुप के कंटेस्टेंट्स को यह बात चुभ गई, वहीं टाइम गॉड (Time God) के टास्क में भी कुछ ऐसा ही देखा गया, जिसे लेकर अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या बिग बॉस 18 में पक्षपातीपन साफ दिखाई दे रहा है?
और पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ में अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस पर साधा निशाना, कहा- “बायस्ड हैं आप”
टाइम गॉड का महत्व और कंटेस्टेंट्स का चयन- Bigg Boss 18 updates
बिग बॉस 18 में टाइम गॉड की पोजीशन को बेहद अहम माना जाता है। यह पोजीशन प्रतियोगिता की दिशा तय करती है और घर के अंदर खेल को प्रभावित करती है। हाल ही में बिग बॉस ने इस पोजीशन के लिए चार कंटेस्टेंट को चुना, जिनमें अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरंग और श्रुतिका अर्जुन शामिल हैं। हालांकि, इन कंटेस्टेंट के चयन और टास्क के तरीके को लेकर कई सवाल उठे हैं।
Paisa Paisa karte hai, gharwaale Time God banne ke liye ladte hai. 🤑
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic #GoCheese#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18… pic.twitter.com/oxwXhFv1MI
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 10, 2024
बायसीनेस का आरोप
बीते दिन टाइम गॉड टास्क में कंटेस्टेंट्स और टास्क के संचालन को लेकर बायसीनेस का आरोप लगा। खासतौर पर कंटेनर और संचालक का चयन कुछ इस तरीके से किया गया कि यह साफ नजर आ रहा था कि दोनों टीमों में पहले से तय दुश्मन एक-दूसरे के सामने खड़े थे। उदाहरण के तौर पर, श्रुतिका और कशिश की जोड़ी को देख सकते हैं, जिन्हें पहले से ही यह स्पष्ट था कि श्रुतिका को ही गेम से बाहर किया जाएगा। इस प्रकार के चयन ने यह साबित कर दिया कि टास्क में दोगलापन और पक्षपातीपन दोनों ही मौजूद थे।
अविनाश मिश्रा को थाली में सजाकर दी सुपर पावर
अविनाश मिश्रा के टाइम गॉड में परिवर्तन की बात करें तो यह स्पष्ट है कि उन्हें ये सुपर पावर आसानी से दी गई थी। जैसे टैक्सी पैसेंजर वाला टास्क हो या फिर पानी के कटोरे वाला टास्क। अब जानते हैं कि आखिरी टास्क क्या था- टाइम गॉड के कंटेस्टेंट को बगीचे में बने एक चिन्हित गोलाकार क्षेत्र के अंदर हाथ में पानी से भरा कटोरा लेकर चलना होगा। अगर पानी का स्तर लाल निशान से नीचे चला जाता है, तो कंटेस्टेंट राउंड से बाहर हो जाएगा।
🚨 Time God Task: Contestants must walk inside a marked circular area in the garden while holding a bowl filled with water. If the water level drops below the red mark, the contestant will be eliminated from the round.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 10, 2024
पूरा परिवार हुआ रजत के खिलाफ
पानी के इस टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में झगड़ा हो गया। दरअसल पानी इसलिए गिरा क्योंकि रजत ने अविनाश को पीछे से धक्का दे दिया था। जब रजत ने इस बारे में समझाने की कोशिश की तो पूरा परिवार उसके खिलाफ हो गया।