Pushpa 2 film review: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फैंस काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर कितना चढ़कर बोल रहा है, इस बात का अंदाजा इसके पहले दिन की धांसू कमाई से ही लगाया जा सकता है.
रिलीज होते ही छाई ‘पुष्पा 2’
साउथ फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द रूपल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को लेकर पूरे देश में क्रेज देखा जा सकता है. तो चलिए आपको फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. जी हाँ, फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले ही दिन ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘बाहुबली 2’ और SRK की ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया और अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है. आप यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन इस फिल्म ने पहले दिन ही कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘आरआरआर’ ने पहले दिन 133 करोड़ रुपये, प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 121 करोड़ रुपये और यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने 116 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने रात 10 बजे तक 163 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे ये फिल्म ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’, और ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ गई है.
बनी सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म
तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ के तेलुगू वर्जन ने 85 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 65 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ‘पुष्पा 2’ ने गुरुवार को तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार है कि किसी फिल्म ने एक ही दिन में दो अलग-अलग भाषाओं में 50-50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
फिल्म की कहानी
पुष्पा 2 (Pushpa: The Rule) एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो पुष्पा: द राइज (2021) का सीक्वल है। यह फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित है, और इसमें अल्लू अर्जुन एक बार फिर मुख्य भूमिका में हैं, जो पुष्पा राज के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिका में हैं, वही पुष्पा 2 की कहानी पहले भाग के अंत से जुड़ी हुई है, जहाँ पुष्पा राज की संघर्षों और उसकी ताकतवर दुश्मनों के साथ जद्दोजहद को दर्शाया गया था। इस सीक्वल में,अल्लू अर्जुन का किरदार पूरी तरह बदल चुका है. पहले वह एक सिंपल और लोकल किरदार में थे, लेकिन अब वह सिंडिकेट के हेड के रूप में दिख रहे हैं.” फिल्म का मशहूर डायलॉग ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर’ फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है.
और पढ़े : आमिर खान: संघर्षों के साथ सुपरस्टार बनने की कहानी, ऑटो पर खुद चिपकाए अपनी फिल्म के पोस्टर .