Producer KP Choudhary Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी (केपी चौधरी) की लाश सोमवार (3 फरवरी) को गोवा स्थित उनके घर में पंखे से लटकी मिली। गोवा पुलिस महानिदेशक (DGP) के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिलने के बाद चौधरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आर्थिक संकट और ड्रग्स केस में गिरफ्तारी बनी वजह? (Producer KP Choudhary Death)
सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने आत्महत्या की है, लेकिन मौत की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, केपी चौधरी फिल्म इंडस्ट्री में हुए आर्थिक नुकसान और 2023 में ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से मानसिक रूप से परेशान थे। हाल ही में वे गोवा में एक पब का संचालन कर रहे थे। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, नॉर्थ गोवा SP मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद नॉर्थ गोवा SP समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके घर की तलाशी ली। नॉर्थ गोवा की अंजुना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चौधरी के निजी और व्यवसायिक जीवन से जुड़े पहलुओं की गहन पड़ताल शुरू कर दी है।
2023 में ड्रग्स केस में हुई थी गिरफ्तारी
केपी चौधरी को साइबराबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने 2023 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, चौधरी न सिर्फ टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) बल्कि कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) में भी सक्रिय थे और उनके बिजनेस सर्कल में कई ड्रग्स क्लाइंट थे। हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी।
‘कबाली’ फिल्म के प्रोड्यूसर रह चुके थे केपी चौधरी
केपी चौधरी ने सुपरस्टार रजनीकांत की 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘कबाली’ को प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत ने किया था।
‘कबाली’ फिल्म की कहानी:
फिल्म ‘कबाली’ एक बुजुर्ग गैंगस्टर की कहानी है, जो जेल से रिहा होने के बाद अपनी पत्नी और बेटी की तलाश करता है और अपने दुश्मनों से बदला लेता है। इसमें रजनीकांत के साथ राधिका आप्टे, दिनेश रवि, किशोर, विंस्टन चाओ जैसे कलाकार थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
विवादों से घिरे रहे थे केपी चौधरी
केपी चौधरी का नाम हमेशा विवादों में रहा है। ड्रग्स केस में गिरफ्तारी, फिल्म इंडस्ट्री में आर्थिक संकट और व्यक्तिगत तनाव उनके लिए भारी पड़े।
उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद से ही चौधरी काफी तनाव और डिप्रेशन में थे। वह इंडस्ट्री में अपने नाम को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आर्थिक नुकसान ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया था।
पुलिस कर रही मौत के कारणों की जांच
चौधरी के निधन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। पुलिस अभी मौत के असली कारणों की जांच कर रही है और आगे की रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है।