PK Movie Facts: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ साल 2014 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि दर्शकों और आलोचकों से भी सकारात्मक समीक्षाएं प्राप्त की। हालांकि, हाल ही में आमिर खान ने एक दिलचस्प खुलासा किया है कि भले ही फिल्म ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की, लेकिन वह और राजकुमार हिरानी फिल्म के फाइनल कट से संतुष्ट नहीं थे।
फिल्म के फाइनल कट को लेकर था असंतोष- PK Movie Facts
आमिर खान ने यूट्यूब चैनल ‘जस्ट टू फिल्मी’ पर राजकुमार हिरानी के साथ अपनी बातचीत में बताया, “कभी-कभी फिल्में चल जाती हैं, लेकिन आप खुश नहीं होते हो। जैसे कि ‘पीके’ बहुत बड़ी हिट रही, लेकिन राजू (राजकुमार हिरानी) और मैं फिल्म के फाइनल कट से खुश नहीं थे। राजू के दिमाग में कुछ और था, जब उन्होंने इस फिल्म को लिखना शुरू किया था। लेकिन बाद में उन्हें लगा कि ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्म आ चुकी है और लोग कहेंगे कि हमने उसे कॉपी किया है, जबकि यह राजू का अपना ओरिजनल आइडिया था।”
आमिर ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट में कई बार बदलाव किए गए थे, खासकर फिल्म के सेकंड हाफ में। उन्होंने खुलासा किया कि शुरुआत में ‘पीके’ का उद्देश्य जगत जननी (अनुष्का शर्मा) के विचारों को बदलना था, लेकिन जब ‘इंसेप्शन’ रिलीज हो गई, तो हिरानी ने स्क्रिप्ट को फिर से लिखा और उसमें कई बदलाव किए।
‘ओएमजी’ और ‘इंसेप्शन’ के प्रभाव में बदलाव
आमिर ने बताया कि ‘पीके’ की स्क्रिप्ट को केवल ‘इंसेप्शन’ के कारण नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओएमजी’ के कारण भी बदलना पड़ा। आमिर ने कहा, “हमने सेकंड हाफ शुरू किया था, और तभी ‘ओएमजी’ रिलीज हो गई। राजू ने कहा कि ‘ओएमजी’ में कुछ समानताएं हैं और इसमें कुछ पंच भी थे, जो हमारे फिल्म के सेकंड हाफ से मिलते-जुलते थे।” हालांकि, आमिर ने कहा कि इस पर ज्यादा परेशान होने की कोई बात नहीं थी, लेकिन राजू ने निर्णय लिया कि अब कुछ बदलाव करना पड़ेगा।
आमिर खान ने यह भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट में इन बदलावों के बावजूद, वे दोनों पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि फिल्म अंत में सफल रही क्योंकि इसमें कई ऐसी चीजें थीं, जिनसे दर्शक जुड़ पाए।
बॉक्स ऑफिस पर ‘पीके’ की शानदार सफलता
‘पीके’ ने न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार कारोबार किया। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 340.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, और विश्वभर में इसकी कुल कमाई 769.89 करोड़ रुपये रही थी। आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म ने कुल 22 अवॉर्ड भी जीते थे, जो इसके सफल होने का एक और प्रमाण था।
PK की कहानी
आमिर खान की यह फिल्म भारतीय समाज और धर्म पर आधारित थी, और इसका विषय था कि कैसे एक बाहरी व्यक्ति (आमिर खान द्वारा निभाया गया ‘पीके’ का किरदार) भारतीय समाज और उसकी धार्मिक मान्यताओं को चुनौती देता है। फिल्म में आमिर के किरदार ने लोगों को गहरे सवालों के जवाब दिए, जिससे दर्शकों को काफी प्रभावित किया।
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की ‘पीके’ भले ही एक बड़ी हिट रही, लेकिन आमिर का खुलासा इस बात को दिखाता है कि फिल्म का फाइनल कट संतुष्टि से दूर था, और उन दोनों ने इसे अंततः ऑडियंस पर छोड़ दिया।