Bigg Boss OTT 3: मिड वीक के  बीच ये कंटेस्टेंट हुई घर से बेघर, लवकेश कटारिया ने किया अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल

Paulomi Das got evicted mid-week in Bigg Boss OTT 3
Source: Google

पायल मलिक के घर से बेघर होने के तुरंत बाद, अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में तीसरी बार इविक्शन देखने को मिला। शो इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इविक्शन के साथ-साथ नॉमिनेशन की भी लाइन लग गई है। शो में आए नए ट्विस्ट की वजह से एक्ट्रेस पोलोमी दास बिग बॉस के इस सीजन से बाहर हो गई हैं। बिग बॉस ओटीटी के लाइव फीड से पता चला कि मेकर्स ने अचानक मिडवीक इविक्शन की घोषणा करके सभी कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया।

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल मलिक बाहर, एलिमिनेशन पर अरमान ने जताई खुशी तो राखी सावंत ने भी किया तीसरी पत्नी बनने का ऐलान 

पौलोमी का सफर हुआ खत्म

बुधवार के एपिसोड में एक्ट्रेस पॉलोमी दास का सफर खत्म हो गया है। दरअसल, घर में हुए नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया था। इसके पीछे वजह यह थी कि वह मुनिशा खटवानी के साथ मिलकर नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम तय नहीं कर पा रही थीं। ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया और अब वह घर से बेघर हो गई हैं। इस इविक्शन ने लोगों को भी हैरान कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

लवकेश कटारिया ने किया पौलोमी को शो  से बाहर

दरअसल, जब बिग बॉस ने घोषणा की कि मुनीषा खटवानी और पॉलोमी दास ‘बॉटम टू’ में आ गई हैं, तो बिग बॉस द्वारा दिए गए लाभ का उपयोग करते हुए लवकेश कटारिया ने पॉलोमी दास को शो से बाहर कर दिया। दरअसल, लव इस समय बिग बॉस के घर में ‘जनता का एजेंट’ और ‘घर के भेदी’ हैं। इस खिताब के साथ ही उन्हें बिग बॉस से कुछ अधिकार भी मिले हैं। इससे पहले सना सुल्ताना और साई केतन राव को बिग बॉस ने ये अधिकार दिए थे। लेकिन सना को घर से बेघर होने से बचाने के लिए साई ने अपने अधिकार छोड़ दिए थे।

लवकेश को यूजर्स ने किया ट्रोल

अब लव कटारिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि पॉलोमी का एविक्शन सही नहीं है, उनके साथ गलत हुआ है। लवकेश के इस फैसले को गलत बताते हुए लोगों ने उनकी स्पेशल पावर छीनने की मांग की है। अब देखना होगा कि बिग बॉस यूजर्स की मांग पूरी करते हैं या नहीं।

इन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

घर में तनाव का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक बार फिर नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक 8 घरवाले नॉमिनेट होने वाले हैं, जिनमें विशाल पांडे, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबूल, सना सुल्तान खान और मुनीषा खटवानी शामिल हैं।

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट क्यों हैं शिवानी कुमारी से खफा? क्यों सब चाहते हैं शिवानी हो जाए घर से बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here