Parineeti-Raghav Marriage Palace – बॉलीवुड एक्ट्रेस परीणिति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और ये शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में होने जा रही ह. जहाँ दोनों परिवार, रिश्तेदार और मेहमानों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको वेडिंग वेन्यू के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं.
Also Read- क्या हुआ जब एक पंजाबी एक्टर ने सलमान खान के कंधे पर रख दिया हाथ?
पिछोला झील और अरावली के पहाड़ों के बीच होगी शादी
जानकारी के अनुसार, उदयपुर के जिस द लीला पैलेस होटल में परीणिति और राघव की शादी होगी वो होटल हर तरफ से पिछोला झील और अरावली के पहाड़ों से घिरा हुआ है. वहीं इस होटल के महाराजा और रॉयल सुइट्स सबसे महंगे और खास हैं.
वहीं इस रॉयल सुइट में सुनहरा गुंबद है. इसके साथ शीशे से बना टिकरी आर्ट है, जो मेवाड़ की संस्कृति को दर्शाता है. वहीं पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी होगी. इसके बाद राघव चड्ढा अपनी दुल्हन परीणिति चोपड़ा को होटल ताज से लेकर निकलेंगे. दोनों बोट राइड करते हुए लीला पैलेस पहुंचेंगे.
होटल में हैं तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू
लीला पैलेस होटल पिछोला झील के नजदीक है. इसके सुइट से झील, होटल ताज और सिटी पैलेस देखा जा सकता है. वहीं इस होटल में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, इन तीनों में भी शादी की रस्में होंगी. इस होटल के कमरे 8 कैटेगरी में बंटे हुए हैं. इनका रोज का किराया 47 हजार रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है वहीं इनमे से सबसे महंगे महाराजा, रॉयल, डुप्लेक्स और लग्जरी सुइट्स हैं.
महाराजा और डुप्लेक्स और लग्जरी सुइट
महाराजा सुइट लगभग 3 हजार 585 स्क्वायर फुट में बना हुआ है. वहीं रॉयल सुइट की बात करें तो ये 1800 स्क्वायर फुट में बना है. इसकी तीसरी मंजिल से अरावली के पहाड़ और पिछोला झील को साथ देखा जा सकता है. इसी के साथ डुप्लेक्स सुइट 1270 स्क्वायर फुट में बना है. यहां से आपको सिटी पैलेस और दूसरी हेरिटेज बिल्डिंग्स दिखती हैं. इसी के साथ लग्जरी सुइट 960 से 1250 स्क्वायर फुट में बना है. जहां से आप पिछोला झील देख सकते हैं. इसके अलावा बाकी दो सुइट्स के किराए 47 हजार और 43 हजार रुपये हैं.
इस दिन होगा संगीत का फंक्शन
परीणिति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन 23 सितम्बर को शुरू हो जाएंगे. वहीं 12 बजे से लेकर 4 बजे तक लंच समय रहेगा. इसके बाद शाम के समय संगीत का फंक्शन जो 90 के दशक की थीम पर बना हुआ है और यह फंक्शन उदयपुर के द लीला पैलेस में मौजूद गुआवा गार्डन में रखा गया है. वहीं डिनर के बाद पारिनीति की चूड़ा सेरेमनी का समारोह शुरू होगा. चूड़ा सेरेमनी की रस्म महाराजा सूट में रखी गया है.
बोट से आयेगी परीणिति की बारात
Parineeti-Raghav Marriage Palace – 24 सितम्बर को राघव की सेहराबंदी की रस्म दोपहर में करीब 2 बजे द लक्स लेक पैलेस में है इसके बाद होटल लेक पैलेस से लेकर बारात होटल लीला पैलेस के लिए निकलेगी. इसके लिए बोट का इस्तेमाल किया जाएगा. वेन्यू में पहुंचने के बाद जयमाला, फेरे और विदाई की रस्मों का सिलसिला करीब शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा. इसी के साथ आखिर में ग्रैंड वेडिंग इवेंट के बाद होटल लीला पैलेस के कोर्टयार्ड में ही परीणिति और राघव की रिसेप्शन का ग्रैंड गाला होगा.
Also Read- क्या फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में सच में अंडरटेकर से लड़े थे अक्षय कुमार.