भाई अनिल कपूर से कंपेरिजन पर संजय कपूर बोले, ‘मैं जिंदगी में उनसे ज्यादा खुश हूं’, FLOP होने पर तोड़ी चुप्पी

On comparison with brother Anil Kapoor, Sanjay Kapoor said, 'I am happier in life than him'
source: Google

बॉलीवुड की बात हो और कपूर खानदान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। बच्चन, खान, चोपड़ा से पहले अकेले कपूर खानदान का बॉलीवुड पर दबदबा था और आज भी कपूर खानदान बॉलीवुड पर राज कर रहा है। कपूर खानदान ने बॉलीवुड को राज कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बोनी कपूर और जीतेंद्र जैसे कई बेहतरीन कलाकार दिए। हालांकि, हर कपूर सफल नहीं होता। बॉलीवुड में कई ऐसे कपूर हुए हैं जिन्हें फ्लॉप करार दिया गया, जिनमें तुषार कपूर, सोनम कपूर और यहां तक ​​कि अनिल कपूर के भाई संजय कपूर भी शामिल हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के भाई संजय कपूर अपने फिल्मी करियर में वो ऊंचाइयां हासिल नहीं कर पाए जिसकी बॉलीवुड को कपूर खानदान से उम्मीद थी। अब सालों बाद संजय कपूर ने अपने फ्लॉप करियर के बारे में बात की है और यह भी कहा है कि उनके पास कुछ ऐसा है जो अनिल कपूर जैसे स्टार के पास नहीं है।

और पढ़ें: जब इस सैनिक से थामा संगीत का हाथ, आवाज ने चलाया ऐसा जादू कि रेखा बनी सुपरस्टार, सरकार ने भी दिया पद्म भूषण पुरस्कार 

संजय कपूर का करियर

58 वर्षीय संजय फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर के बेटे हैं। बोनी और अनिल कपूर उनके बड़े भाई हैं। संजय ने 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ न्यूकमर तब्बू नजर आईं थीं और संजय कपूर की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद उन्होंने ‘औजार’, ‘राजा’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर कोई खास मुकाम तक नहीं पहुंच सका। जिसके बाद अब संजय ओटीटी का रुख कर चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

भाइयों संग तुलना पर बोले संजय

यूट्यूबर शिवानी पाउ को दिए एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने भाई अनिल कपूर और बोनी कपूर संग तुलना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। भाई अनिल कपूर संग तुलना पर एक्टर कहते हैं कि लोग तुलना करते रहते हैं, लेकिन इसका उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसके बाद जब उनसे पूछा गया क्या वे अनिल कपूर से कोई प्रतिस्पर्धा महसूस करते हैं। इस सवाल के जवाब में संजय कहते हैं, ‘नहीं मैं नहीं सोचता हूं कि अनिल और मुझ में कोई भी ऐसी बात है। हम फिल्मी बैकग्राउंड वाली फैमली से आते हैं तो यह सवाल वाजिब है, लेकिन सच में हम भाइयों के बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हैं। हम एक-दूसरे की सफलता से खुश होते हैं’। 

खुदको मानते हैं ज्यादा खुश

वह आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि भले ही अनिल मुझसे अधिक सफल हैं, फिर भी मुझे हमेशा लगता है कि चाहे जो भी कारण हो, मैं उनसे अधिक खुश और संतुष्ट हूं। मैं हमेशा कहता हूं कि भगवान दयालु हैं। भले ही मैंने उनसे कम शोहरत हासिल की हो, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अधिक खुश हूं। मैं हमेशा बेहतर मूड में रहता हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि वह दुखी है या कुछ और, लेकिन मैं नहीं जानता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा संतुष्ट हूं।’

OTT पर मचा रहे धमाल

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर हाल ही में फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में वह पंकज त्रिपाठी और करिश्मा कपूर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इस सफलता के बाद संभव है कि आने वाले समय में संजय कपूर फिर से ओटीटी पर नजर आएं।

और पढ़ें: देव आनंद के भाई से प्यार करना इस नामी एक्ट्रेस को पड़ा था भारी, गवाई जान, नहीं मिला इंसाफ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here