New release date of Film ‘Emergency’- हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस,कंगना रानौत फिल्म निर्माता और भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह 2024 में मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं. जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी और शानदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध हैं. बीजेपी सांसद कंगना रनौत काफी समय से अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले पहले ये फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की ओर सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन अब इसको नई रिलीज डेट मिल चुकी है.
फिल्म इमरजेंसी कब रिलीज़ होगी
एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की एक्टिंग और फिल्म उद्योग के प्रति उनका दृष्टिकोण दोनों ही अक्सर चर्चा का विषय बनते रहे हैं. वे अपनी मजबूत राय के लिए भी जानी जाती हैं, और कई बार अपनी टिप्पणियों के कारण विवादों में भी रही हैं. उनका कहना है कि वे हमेशा अपनी बात बेबाकी से कहती हैं और डरती नहीं हैं, जो उन्हें एक अलग पहचान दिलाता है. वही कंगना काफी समय से अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज़ को लेकर कई बार डेट चेंज कर दी गयी थी. यहाँ तक की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म विवादों में आ गई थी और इसके बैन होने की मांग उठने लगी थी.
दरअसल, फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की ओर से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते उसकी रिलीज को रोक दिया गया था. हालांकि, अब फिल्म में कुछ बदलाव करने के बाद इसको सेंसर बोर्ड की ओर से UA सर्टिफिकेट मिल चुका है. तब से ही फैंस फिल्म इसकी नई रिलीज डेट का वेट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. जी हां, फिल्म को नई रिलीज डेट मिल चुकी है. हाल ही में कगंना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है.
ट्रेलर रिलीज के बाद हो रहा था फिल्म का विरोध
कंगना की इस फिल्म को लेकर सिख समुदाय की ओर से विरोध जाहिर किया गया था. फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त, 2024 को जारी किया गया था, जिसके बाद सिख समुदाय ने अपनी आतंकवादी छवि दिखाने का आरोप लगाया और फिल्म के खिलाफ विरोध शुरू किया था. विवाद बढ़ने के बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन कट करने के बाद फिल्म को हरी झंडी दे दी है. फिल्म में कंगना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.
कई बार रिलीज टलने के बाद अब कंगना की ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, कंगना ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया. ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी समय से चर्चा और विवाद चल रहे थे, लेकिन अब इसका रिलीज होना तय हो गया है. पहले ये फिल्म 14 जून, 2024 को और फिर 6 सितंबर, 2024 रिलीज होनी थी, लेकिन विवादों को चलते ऐसा हो नहीं पाया.
also read: Miss Universe 2024 डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर बनीं विनर, सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज.
कंगना के फिल्मी करियर की शुरुआत
कंगना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से की थी और उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुके हैं. इसके अलावा, कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने विचार और राय व्यक्त करती हैं, चाहे वह राजनीति से संबंधित हो या फिल्म इंडस्ट्री के मुद्दे से भी. कंगना रनौत का व्यक्तित्व मजबूत, स्वतंत्र और कभी-कभी विवादास्पद माना जाता है, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और अभिनय की काबिलियत ने उन्हें भारतीय सिनेमा की महत्वपूर्ण और सम्मानित अभिनेत्रियों में शामिल किया है.