हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म का जब भी जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम ‘शोले’ का आता है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आज भी सदाबहार माना जाता है। इस फिल्म ने अपने समय के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यहां तक कहा जाता है कि ये फिल्म पूरे एक साल तक पर्दे पर टिकी रही। इस फिल्म ने लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में कमाई की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘शोले’ से पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी टिकटें 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म से भी ज्यादा बिकी थीं। आइए आपको बताते हैं कि शोले से पहले करीब 53 साल पहले किस फिल्म ने 1300 करोड़ की कमाई कर कमाल किया था।
इस फिल्म ने किया था कमाल
60 के दशक की शुरुआत में आशा पारेख की फीस 11,000 रुपये से बढ़कर 75,000 रुपये हो गई थी। इंडस्ट्री में उन्हें ‘हिट गर्ल’ और ‘जुबली गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। यह वो दौर था जब आशा हर निर्देशक की पहली पसंद बन चुकी थीं। इस दौरान जीतेंद्र भी अपनी पहचान बना रहे थे। अपने तीन दशक लंबे करियर में उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ डांस से भी खूब नाम कमाया। उनके डांसिंग स्टाइल को लोग आज भी नहीं भूले हैं। इसी वजह से उन्हें इंडस्ट्री से जंपिंग जैक का टैग भी मिला।
1971 में जीतेंद्र और आशा पारेख अभिनीत एक फिल्म रिलीज हुई थी। म्यूजिकल और लव ट्रायंगल पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म का नाम है ‘कारवां’। रिलीज होते ही इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की थी।
फिल्म के गाने भी रहे हिट
फिल्म की कहानी ही नहीं, इस फिल्म के कई गानों ने भी लोगों को दीवाना बनाया। ‘चढ़ती जवानी मेरी चल मस्तानी’, ‘दैय्या ये मैं कहां आ फंसी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘कितना प्यारा वादा है’ और ‘पिया तू अब तो आजा’ जैसे गाने आज भी उस दौर के लोगों की जुबान पर हैं। यह फिल्म एक बड़ी म्यूजिकल हिट साबित हुई थी।
जब यह फिल्म चीन में रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सफलता हासिल की कि मेकर्स भी हैरान रह गए। इस फिल्म की कमाई से मेकर्स नोट गिनते-गिनते थक गए थे। फिल्म ‘कारवां’ 1971 में रिलीज होने के 8 साल बाद यानी 1979 में चीन में रिलीज हुई थी।
चीन में फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कारवां’ की 8 करोड़ 80 लाख से ज्यादा टिकटें बिकीं, जबकि 8 साल पहले भारत में हिट रही जीतेंद्र की इस फिल्म की करीब 1 करोड़ 90 लाख टिकटें बिकी थीं। इसके अलावा भी यह फिल्म कई बार रिलीज हुई। साल 2000 में जारी एक आंकड़ा कहता है कि चीन में जीतेंद्र की इस फिल्म की कुल 30 करोड़ से ज्यादा टिकटें बिकी थीं।
आंकड़ों के मुताबिक, अमिताभ और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ की दुनियाभर में करीब 25 करोड़ टिकटें बिकी थीं। वहीं, जितेंद्र की ‘कारवां’ की अपने जीवनकाल में 31 करोड़ से ज्यादा टिकटें बिकी थीं। अगर एशिया में ‘कारवां’ का ग्रॉस कलेक्शन देखें तो यह 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि ‘कारवां’ ने 1971 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। और इस तरह से इस फिल्म ने शोले, दंगल, RRR जैसी फिल्म को सफलता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया।