5 साल तक डेट करने के बाद भी शादी तक नहीं पहुंच सका नीलम और बॉबी का रिश्ता, एक्टर के पिता बने ब्रेकअप की वजह

Neelam and Bobby's relationship could not reach marriage even after dating for 5 years
source: google

बॉलीवुड की कई ऐसी जोड़ियां थीं जिनके प्यार के चर्चे बॉलीवुड के हर गलियारे में थे, लेकिन जैसे ही रिश्ता शादी तक पहुंचता तो जोड़ी के ब्रेकअप की खबरें सामने आ जाती। जिससे फैंस का दिल टूट जाता। कुछ ऐसा ही हुआ बॉबी देओल और नीलम की लव स्टोरी के साथ। 90 के दशक में हंसमुख, चंचल और खूबसूरत अभिनेत्री नीलम कोठारी और अभिनेता बॉबी देओल एक दूसरे के प्यार में पागल थे और उन्होंने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन उनका प्यार परवान चढ़ने से पहले ही उनकी प्रेम कहानी का अंत हो गया। दोनों का प्यार इस हद तक बढ़ गया कि दोनों ने जीने-मरने की कसमें खा ली थीं और बस एक-दूसरे से शादी कर खुशहाल जिंदगी के सपने देख रहे थे। लेकिन इसी बीच इस प्यार को इस जोड़ी के किसी करीबी की नजर लग जाती है और इनका रिश्ता टूट जाता है, आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड हंक बॉबी देओल और नीलम कोठारी की प्रेम कहानी के बारे में।

और पढ़ें: रणबीर और कंगना के बीच किस बात की है लड़ाई, क्यों हर बार रणबीर को निशाने पर लेती हैं कंगना, जानिए यहां 

नीलम और बॉबी लव स्टोरी

साल 1984 में फिल्म ‘जवानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नीलम ने अपनी पहली फिल्म से ही बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेर दिया। उनका जादू धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी पर भी चला था। जिस वक्त नीलम ने इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस वक्त बॉबी ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था। फिर भी उन दोनों के बीच प्यार हो गया। यह कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी मुलाकात के पीछे सनी का हाथ था। दरअसल, इन दोनों की मुलाकात बॉबी के बड़े भाई एक्टर सनी देओल की फिल्म के सेट पर हुई थी। काफी समय तक एक-दूसरे से मिलने के बाद धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई। फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, बॉबी और नीलम को भी पता नहीं चला।

नीलम ने बताई ब्रेकअप की वजह

दोनों ने करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन फिर भी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। कई लोगों का कहना है कि पूजा भट्ट के आने की वजह से नीलम और बॉबी देओल का ब्रेकअप हो गया। लेकिन ब्रेकअप की असली वजह नीलम ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। एक इंटरव्यू में नीलम ने बॉबी देओल से अपने ब्रेकअप का राज खोला है। नीलम के मुताबिक, उनका ब्रेकअप पूजा भट्ट या किसी और लड़की की वजह से नहीं हुआ, बल्कि उनकी आपसी सहमति से हुआ था। नीलम जोर देकर कहती हैं, ‘मेरा विश्वास करो इस फैसले का किसी भी परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस अंततः एक स्टार की पत्नी के रूप में अपने करियर को समाप्त नहीं करना चाहती थी। मुझे तो बस डर लग रहा था। बहुत डर। उस डर को मैं बयां नहीं कर सकती, मैंने सोचा, शायद अब यह ख़त्म हो जाएगा। मैं बाद में कुछ गलत होने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। इसलिए मैंने देर से, बहुत देर से निर्णय लिया, लेकिन फिर भी, बहुत देर नहीं हुई है।’

ब्रेकअप की असली वजह

खबरों की मानें तो दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो बॉबी देओल नीलम कोठारी के साथ शादी करना चाहते थे. लेकिन, हर प्रेम कहानी की तरह इस लव स्टोरी में भी एक विलेन ने एंट्री ली. ये विलेन कोई और नहीं बल्कि बॉबी के पिता धर्मेंद्र थे. नीलम और बॉबी का रिश्ता धरम पाजी को मंजूर नहीं था. वह नहीं चाहते थे कि कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी बहू बने. पिता धर्मेंद्र की बातों को सिर आंखों पर रखकर बॉबी देओल ने नीलम के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया. जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ और साल 1996 में तान्या आयोजन धर्मेंद्र की बहू बनकर उस घर में आईं. बता दें कि तान्या एक कॉस्टयूम डिजाइनर हैं। दूसरी ओर, नीलम ने अपना बॉलीवुड करियर जारी रखा और 2011 में भारतीय अभिनेता समीर सोनी से शादी कर ली।

और पढ़ें: Arijit Singh Birthday: कभी सिंगिंग रियलिटी शो ने दिखाया था बाहर का रास्ता, आज म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं अरिजीत सिंह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here