Home मनोरंजन 165 करोड़ का नेकलेस, 450 करोड़ का विला, मुकेश अंबानी की लाडली के अनोखे हैं लग्जरी शौक

165 करोड़ का नेकलेस, 450 करोड़ का विला, मुकेश अंबानी की लाडली के अनोखे हैं लग्जरी शौक

0
165 करोड़ का नेकलेस, 450 करोड़ का विला, मुकेश अंबानी की लाडली के अनोखे हैं लग्जरी शौक
Source: Google

Isha Ambani Lifestyle – भारत के सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार के बारे में तो हम सभी जानते हैं। अंबानी परिवार का प्रभाव इतना है कि पूरा बॉलीवुड भी उनके सामने फीका लगता है। जितना पैसा एक फिल्म बनाने में खर्च होता है उतना पैसा तो अंबानी परिवार अपने छोटे-मोटे समारोहों में खर्च कर देता है। अगर बात करें मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की तो वह खर्चों के मामले में किसी से कम नहीं हैं।

उनके पास उतने ही महंगे नेकलेस हैं जितनी बॉलीवुड के लोगों की कुल संपत्ति है। ईशा अंबानी की लाइफस्टाइल की बात करें तो वह भले ही हमेशा सिंपल लुक में नजर आती हैं लेकिन वह अपनी लग्जरी लाइफ से कोई समझौता नहीं करतीं। ईशा अंबानी की नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 831 करोड़ रुपये है। जाहिर है, जब किसी के पास इतना पैसा हो तो जिंदगी आलीशान होगी ही। आइए आपको बताते हैं ईशा अंबानी के रहन-सहन से जुड़ी दिलचस्प बातें…

और पढ़ें: ‘फूल और कांटे’ का रॉकी अचानक एक्टिंग छोड़ बन गया मौलाना, बदला लुक देख चौंक जाएंगे आप

16 साल की उम्र में फोर्ब्स लिस्ट में आया नाम

जब ईशा अंबानी (Isha Ambani Lifestyle)16 साल की थीं, तब उनका नाम फोर्ब्स की टॉप 10 करोड़पति उत्तराधिकारियों की सूची में दूसरे स्थान पर शामिल किया गया था। इसी उम्र में वह रिलायंस इंडस्ट्रीज में 80 मिलियन डॉलर के शेयरों की मालकिन बन गईं।

ईशा अंबानी का 450 करोड़ का विला

2018 में ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल से शादी की। शादी के बाद दोनों मुंबई के वर्ली में बने लग्जरी विला ‘गुलिटा’ में रहते हैं। यह विला समुद्र के सामने है। यह विला उनके ससुर अजय पीरामल ने गिफ्ट किया था। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार ईशा और आनंद पिरामल के इस घर कीमत उस वक़्त 452 करोड़ रुपए थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज इसकी कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है।

ईशा वेडिंग ड्रेस – Isha Ambani Lifestyle 

ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई है। दोनों की शादी साल 2018 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी शादी में करीब 90 करोड़ रुपये का लहंगा पहना था। जिसे अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था। वहीं शादी में 700 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। आज भी यह शादी देश की सबसे महंगी शादियों में से एक है।

स्विट्जरलैंड में मनाती हैं वेकेशन

Isha Ambani Lifestyle  – अंबानी परिवार स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में अपना वेकेशन मनाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड की दूसरी वेव के दौरान ईशा अपने पूरे परिवार के साथ इसी रिसॉर्ट में ठहरी थीं। यहाँ एक दिन का खर्च 61 लाख तक आता है।

31 लाख का बैग – Isha Ambani Lifestyle 

ईशा अक्सर सिंपल लुक में ही नजर आती है लेकिन उनके पास हर्मेस केली मिनी बैग है, जिसकी कीमत 31 लाख रुपए है।

ज्वेलरी कलेक्शन में 165 करोड़ का डायमंड नेकलेस

ईशा के पास हीरे से लेकर पन्ने तक की ज्वेलरी है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ईशा ने अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन में 165 करोड़ का अनकट डायमंड नेकलेस पहना था। इसी कीमत के तीन और नेकलेस उनके ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल हैं।

और पढ़ें: जब शत्रुघ्न सिन्हा के लिए डायरेक्टर से भिड़ गई 70 के दशक की ये हीरोइन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here