जानिए अब किस हाल में हैं ‘तुमसे अच्छा कौन है’ स्टार, मौत की अफवाह के बीच वायरल हुई नकुल कपूर की फोटो, देखकर फैंस हुए हैरान

Bollywood Actor Nakul Kapoor
Source: Google

भारतीय अभिनेता नकुल कपूर (Indian actor Nakul Kapoor),  जिन्होंने 2002 की फ़िल्म तुमसे अच्छा कौन है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में नकुल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उस समय उनकी गिनती उभरते सितारों में होती थी। फ़िल्म में उनकी मासूमियत और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और उनसे सुपरस्टार बनने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन , तुमसे अच्छा कौन है के बाद नकुल कपूर अचानक फ़िल्मी दुनिया से गायब हो गए और उन्होंने कोई और बड़ी फ़िल्म नहीं की। इसके बाद उनके बारे में कई अफ़वाहें फैलीं, जिनमें से कुछ में दावा किया गया कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन असल में नकुल कपूर जिंदा है। आईए आपको बताते हैं वाइरल खबर का पूरा सच।

और पढ़ें: क्या आप जानते हैं ‘याहू’ बॉय का असली नाम शम्मी कपूर नहीं है? 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में किया काम, इस फिल्म से कमाई शोहरत

पहली फिल्म से हासिल किया स्टारडम- Where is Nakul Kapoor

26 अप्रैल 2002 को सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म से अभिनेता नकुल कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ किम शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह किम की तीसरी फिल्म भी थी। अपनी पहली फिल्म से ही नकुल ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी। चूंकि अपनी पहली फिल्म से नकुल को जो सफलता मिली, उसकी उम्मीद शायद ही किसी और से की जा सकती थी, तो फिर वे अचानक से पर्दे से गायब क्यों हो गए? तो चलिए आज हम आपको उनके बारे में कुछ चौंकाने वाले सच बताते हैं।

नकुल कपूर का करियर- Indian actor Nakul Kapoor’s career

दरअसल 1998 में नकुल कपूर को प्रसिद्धि दिलाने वाला एल्बम ‘हो गई है मोहब्बत तुमसे’ था। इसके बाद वो 2001 में फिल्म ‘आजा मेरे यार’ में नज़र आए थे। फिर 2002 में फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ (Tumse Achcha Kaun Hai) रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की वजह से नकुल कपूर ने रातों-रात सबके दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। इस फिल्म की वजह से नकुल को शोहरत मिली थी। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पेज 3 पार्टियों में एक्टर नकुल कपूर की चर्चा हो रही थी, जो फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ से रातों-रात मशहूर हो गए थे। लोगों को लगा कि उनमें बॉलीवुड स्टार बनने की क्षमता है। लोगों को ये भी लगा कि वो बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को टक्कर दे सकते हैं।

इंडस्ट्री से हुए गायब, मौत की खबर वाइरल

हालांकि, नकुल अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए, जिसके चलते उनके प्रशंसक भी अभिनेता के बारे में पता नहीं  लगा पाए। इस बीच, अफ़वाहें फैलीं कि उनकी मृत्यु हो गई है; कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि उनकी मृत्यु कार दुर्घटना में हुई थी, जबकि अन्य ने दावा किया कि उनकी मृत्यु किसी बीमारी से हुई थी। हालांकि, यह झूठ था, और हर कोई तब चौंक गया जब अभिनेता ने खुद 2015 में घोषणा की कि वह जीवित है और मारे नहीं हैं।

Bollywood Actor Nakul Kapoor
Source: Google

आध्यात्मिक व्यक्ति बने नकुल कपूर

फिर सवाल यह उठता है कि एक्टर अचानक स्क्रीन से कहां गायब हो गए? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नकुल एक बहुत ही आध्यात्मिक व्यक्ति थे, जो अपनी पहली फिल्म के सफल होने के बाद भारत छोड़कर अपने परिवार के साथ विदेश चले गए थे। फिलहाल नकुल कपूर कनाडा में रहते हैं, जहां वह योग गुरु (Nakul Kapoor becomes yoga teacher) के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने योग में गहरी रुचि विकसित की और अब वह योग सेंटर ऑफ डिवाइन लाइफ नाम की एक योग संस्थान चलाते हैं, जहां वह लोगों को योग और ध्यान सिखाते हैं।

Bollywood Actor Nakul Kapoor
Source: Google

और पढ़ें: पहली पत्नी के जाने के बाद डिप्रेशन में थे हरिवंश राय बच्चन, बिग बी ने बताया बरेली में हुई थी मां से पहली मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here