Bigg Boss OTT 3: थप्पड़ कांड के बीच ये शख्स पूरे सीजन के लिए हुआ नॉमिनेट, ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर

Munisha Khatwani evicted amidst slap scandal in Bigg Boss OTT
Source: Google

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में इस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस बार विवाद किसी कंटेस्टेंट की एंट्री या सिर्फ गाली-गलौज को लेकर नहीं है। बल्कि इस बार मामला हाथापाई के बाद थप्पड़ कांड तक पहुंच गया है। दरअसल थप्पड़ कांड हुआ अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच और इस थप्पड़ कांड की वजह बनीं कृतिका मलिक। दरअसल विशाल ने कृतिका के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो अरमान को पसंद नहीं आया और इसके बाद अरमान मलिक ने घरवालों के सामने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बीबी हाउस में तनावपूर्ण माहौल बन गया। इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ के घर से एक सदस्य को बेघर कर दिया गया है और एक कंटेस्टेंट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेशन में डाल दिया गया है। अब ये सदस्य कौन है इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने ऐसा क्या कह दिया कि फूट-फूट कर रोने लगी कृतिका मलिक, अरमान ने करवाया चुप 

मुनीषा खटवानी घर से बेघर हुईं ये कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर से बेघर होने वाली कंटेस्टेंट मुनीषा खटवानी हैं। मुनीषा खटवानी सना सुल्तान से पांच वोटों से हार गईं क्योंकि घरवालों ने सना को बचाने का फैसला किया। टैरो कार्ड रीडर को अरमान मलिक, विशाल पांडे, साई केतन राव, दीपक चौरसिया, मुनीषा खटवानी, रणवीर शौरी और सना सुल्तान के साथ नॉमिनेट किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

अरमान मलिक हुआ पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट

थप्पड़ मारने की घटना की बात करें तो विशाल पांडे को थप्पड़ मारने और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के नियमों का उल्लंघन करने के लिए अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेशन में रखा जाएगा, यानी हर वक्त खतरे की घंटी लटकी रहेगी। यह फैसला बिग बॉस ने सजा के तौर पर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤️ (@bbeditz21_)

ये है पूरा मामला

ये पूरा वाकया वीकेंड का वार एपिसोड में पायल मलिक के गेस्ट बनकर आने के बाद हुआ। पायल ने मंच से विशाल पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने लव कटारिया के साथ विशाल की सीक्रेट बातचीत का खुलासा किया, जिसमें विशाल कह रहे थे कि उन्हें कृतिका पसंद है। जैसे ही ये बात सामने आई विशाल ने सफाई देनी शुरू कर दी और कहा कि उनकी नियत गलत नहीं थी। इस पर पायल ने साफ कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो वो ये नहीं कहते कि वो गिल्टी हैं। जैसे ही ये मामला सामने आया अरमान मलिक का खून खौल उठा। लव कटारिया के सामने विशाल से बातचीत के बीच अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर तक तो विशाल को समझ ही नहीं आया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

इसके बाद ही अनिल कपूर ने घरवालों से इस घटना के बारे में बात की। ज़्यादातर घरवालों ने अरमान का साथ दिया लेकिन नैज़ी अकेले ऐसे शख्स थे जिन्होंने इस घटना को गलत बताया और कहा कि किसी भी हालत में हाथ नहीं उठाना चाहिए, ये नियमों के खिलाफ है। अरमान को घरवालों का साथ मिलने के बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर तो नहीं किया लेकिन पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: मिड वीक के  बीच ये कंटेस्टेंट हुई घर से बेघर, लवकेश कटारिया ने किया अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here