मुनव्वर फारुकी ने क्यों मांगी कोंकणी समुदाय से मांगी, यहां पढ़ें कॉमेडियन से जुड़े 5 विवाद जिसको लेकर मचा था बवाल

Munawar Farooqui controversies that caused uproar
Source: Google

मुनव्वर फारुकी और विवादों का नाता काफी पुराना है। आए दिन कोई न कोई विवाद उनसे जुड़ा होता रहता है। अब अगर हालिया कार्यक्रम की बात करें तो मुंबई में उन्होंने दर्शकों से बात करते हुए कोंकणी समुदाय के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया कि कुछ लोग इससे आहत हो गए और बात इतनी बढ़ गई कि उन लोगों ने ऐलान कर दिया कि जो भी मुनव्वर की पिटाई करेगा उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही मुनव्वर को यहां तक ​​धमकी दी गई कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। जब मामला तूल पकड़ने लगा तो मुनव्वर ने एक वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर माफी मांगी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मुनव्वर विवादों में फंसे हों, इससे पहले भी वे कई बार विवादों में रह चुके हैं। आइए आपको मुनव्वर से जुड़े 5 विवादों के बारे में बताते हैं।

और पढ़ें:  90 के दशक की वो 5 ब्लॉकबस्टर जिनके आगे नहीं टिक पाई कोई भी फिल्म, सनी और बॉबी देओल ने भी इन फिल्मों से खूब मचाई थी धूम

कोंकणी समुदाय से मांगी माफी

सबसे पहले बात करते हैं कोंकणी समुदाय वाली घटना की, इस मामले में मुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वो कह रहे हैं, मैं यहां कुछ क्लियर करने आया हूं। कुछ समय पहले एक शो आया था, जिसमें मजाक भी नहीं किया गया था। वो क्राउड वर्क था। दर्शकों से बातचीत हो रही थी। उसके चलते कोंकणी लोगों को लेकर कुछ बात निकल आई। वो बात थोड़ी आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट हो गई। कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में बोल दिया है। मैंने कोंकणी का मजाक उड़ाया है। नहीं दोस्तों! मेरा इरादा ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं तहे दिल से आप लोगों से माफी मांगना चाहूंगा।

कॉमेडी के चक्कर में जाना पड़ा था जेल

मुनव्वर फारुकी 2021 में कानूनी मामलों में उलझ गए थे। उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप था। उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।

पत्नी रहते हुए किया नाजिला को डेट

रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ में मुनव्वर की पूर्व गर्लफ्रेंड आयशा खान कहती नजर आई थी कि  मुनव्वर ने कथित तौर पर नाज़िला के लिए अपनी पूर्व पत्नी को धोखा दिया। उन्होंने दावा किया, “नाज़िला ने मुझे बताया कि मुनव्वर और उनकी पूर्व पत्नी के अलग होने का कारण नाज़िला ही थीं, क्योंकि वह उनसे डेटिंग कर रहे थे। उन्होंने नाज़िला के साथ अपनी पूर्व पत्नी को धोखा दिया।”

शादशुदा होने का छुपाया था राज

रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में जब मुनव्वर फारूकी का नाम अंजलि अरोड़ा से जुड़ा था, तब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उन्हें एक महिला और एक बच्चे के साथ दिखाया गया था। हालांकि मुनव्वर को अक्सर सोशल मीडिया पर सिंगल दिखाया जाता था, उन्होंने शादी के बारे में किसी को नहीं बताया था, लेकिन जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो मुनव्वर ने अपना पक्ष रखते हुए शो में खुलासा किया कि उनका एक 7 साल का बेटा है और उन्होंने कुछ साल पहले अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।

और पढ़ें:  बॉलीवुड के वो 6 ‘खान’ जो मेगा फ्लॉप निकले, फिल्मों में नहीं आते अब नजर, काम मिलना भी हुआ बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here