शर्मिला टैगोर से अनबन पर मुमताज ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरे पास बात करने के लिए वक्त..’

Mumtaz broke her silence rift with Sharmila Tagore
Source: Google

हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस मुमताज ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। 60 और 70 के दशक में वह इतनी पॉपुलर थीं कि उस वक्त की वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं। उस दौर में हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता था। 77 साल की मुमताज आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। हाल ही में वह एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर के साथ अनबन की खबरों पर सफाई देने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि दोनों एक्ट्रेस के बीच कोई अनबन नहीं थी। लेकिन आपको बता दें कि मुमताज ने पहले कहा था कि वह और शर्मिला कभी दोस्त नहीं हो सकतीं, कभी साथ घूम नहीं सकतीं।

और पढ़ें: आमिर खान ने इस ‘डर’ के कारण छोड़ दी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, शाहरुख खान ने यूं चुरा ली थी सारी लाइमलाइट

शर्मिला को लेकर क्या बोलीं मुमताज?

शर्मिला टैगोर और मुमताज दोनों ने राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, उस दौर में शर्मिला और मुमताज के बीच ‘दुश्मनी’ की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं अब मुमताज ने रेडिफ से बातचीत में कहा- ‘मैं शर्मिला टैगोर की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। वह मुझसे कहीं ज्यादा पढ़ी लिखी और ज्ञानी हैं। मैं आठ साल की उम्र से काम कर रही हूं, मैंने अपने काम के दौरान सबकुछ सीखा है। रही बात उनसे मनमुटाव की तो शर्मिला ही नहीं मैं अपने काम में इतनी बिजी रहती थी कि मेरे पास किसी से भी बात करने का टाइम नहीं था।’

Mumtaz broke her silence rift with Sharmila Tagore
Source: Google

मुमताज ने आगे कहा- ‘लेकिन हां, मैंने शर्मिला जी से ज्यादा काका यानी राजेश खन्ना के साथ फिल्में कीं। यह भगवान की मर्जी थी कि काका के साथ मेरी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई, जबकि शर्मिला जी की राजेश खन्ना के साथ फिल्म भी फ्लॉप हो गई।’

राजेश खन्ना को बताया पजेसिव

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब राजेश खन्ना दोनों अभिनेत्रियों के साथ काम करते थे, तो वह उनके प्रति बहुत पजेसिव थे, लेकिन उन्होंने कभी भी हमें भड़काने वाली कोई बात नहीं की। लेकिन जब मैं धर्मेंद्र या देव साहब जैसे किसी दूसरे एक्टर के साथ फिल्म साइन करती थी तो वे नाराज़ हो जाते थे। लेकिन राजेश खन्ना ने दूसरी हीरोइनों के साथ काम किया लेकिन मैं कभी नाराज़ नहीं हुई। उन्हें लगता था कि मुझ पर उनका अधिकार है लेकिन इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता था, वे मेरी परवाह करते थे।

Mumtaz broke her silence rift with Sharmila Tagore
Source: Google

आपको बता दें कि टाइम्स एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शर्मिला टैगोर से अपनी राइवलरी के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘हीरोइनें कभी दोस्त नहीं हो सकतीं, आज भी नहीं और तब भी नहीं। हम कभी साथ में डिनर नहीं करते, कभी साथ में घूमते नहीं। यह हमेशा से ऐसा ही रहा है।’

और पढ़ें: ऐश्वर्या के बहू बनने के बाद ससुर अमिताभ बच्चन ने उनसे किया था एक वादा, निभाने में चुंक गए बिग बी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here