Mukesh khanna Net Worth: 40 साल का शानदार करियर और ‘शक्तिमान’ की सफलता के बाद इतनी संपत्ति के मालिक हैं टीवी के भीष्म

Shaktimaan, Mukesh Khanna Net Worth
Source: Google

Mukesh khanna Net Worth: भारतीय टेलीविजन के पहले सुपरहीरो “शक्तिमान”(Shaktimaan Aka Mukesh Khanna) का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना एक बार फिर अपने इसी फेमस टीवी सेरिल के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। मुकेश खन्ना 66 साल के हो चुके हैं और अपने 40 साल के लंबे फिल्मी करियर और प्रोडक्शन हाउस के जरिए मनोरंजन जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी अभिनय प्रतिभा और दूरदर्शी सोच ने न सिर्फ उन्हें लोकप्रियता दिलाई बल्कि उन्हें करोड़ों की संपत्ति का मालिक भी बना दिया।

और पढ़ें: Shaktimaan Returns: अपार सफलता के बाद अचानक क्यों बंद हो गया था शक्तिमान, दसक पहले मुकेश खन्ना ने खोला था राज

करियर की शुरुआत और सफलता का सफरMukesh khanna Film Career

मुकेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी। उन्होंने 1981 में आई फिल्म ‘रूही’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह (Mukesh Khanna Bhishma Pitamah) के किरदार से मिली।

– महाभारत (1988): बीआर चोपड़ा की इस ऐतिहासिक सीरीज में मुकेश खन्ना की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। भीष्म पितामह वाली मुकेश खन्ना की इमेज ने न सिर्फ उन्हें शोहरत दिलाई बल्कि जनता के बीच उन्हें काफी सम्मान भी दिलाया। आज भी लोग उन्हें ‘महाभारत’ के भीष्म पितामह के रूप में पहचानते हैं।

Shaktimaan, Mukesh Khanna Net Worth
Source: Google

– शक्तिमान (1997): भारत के पहले सुपरहीरो शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। शक्तिमान न सिर्फ बच्चों का पसंदीदा शो था, बल्कि यह भारतीय टेलीविजन के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। इस सीरियल के जरिए मुकेश खन्ना ने 1997 से 2005 तक भारतीय सुपरहीरो के तौर पर हर घर में अपनी खास पहचान बनाई।

Shaktimaan, Mukesh Khanna Net Worth
Source: Google

मुकेश खन्ना की प्रोडक्शन कंपनी

‘शक्तिमान’ साइन करने से पहले मुकेश खन्ना का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं चल रहा था। उन्होंने 60 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया और उनमें से ज़्यादातर फ्लॉप रहीं। इसके बाद मुकेश खन्ना ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। उन्होंने ‘भीष्म इंटरनेशनल’ नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने ‘शक्तिमान’ जैसे शो का निर्माण किया। इस बैनर तले उन्होंने ‘आर्यमान’ और ‘सौतेला’ जैसे टीवी शो का भी निर्माण किया।

मुकेश खन्ना की कुल संपत्ति- Mukesh khanna Net Worth

मुकेश खन्ना की संपत्ति (Mukesh khanna Net Worth) का एक बड़ा हिस्सा उनके एक्टिंग करियर, प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। वे अपने यूट्यूब चैनल से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। उनकी कुल संपत्ति 22 करोड़ रुपए बताई जाती है। खबरों के मुताबिक अगर वे ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाते हैं तो उनकी नेटवर्थ में जरूर इजाफा होगा। वे शक्तिमान का किरदार खुद भी निभा सकते हैं। उन्हें फैन्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

और पढ़ें: ऐसे हुई थी मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक की पहली मुलाकात, 4 महीने में ही टूट गई थी शादी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here