पद्म भूषण के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, कुछ इस तरह रही डिस्को डांसर की जिंदगी

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award
Source: Google

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता को यह पुरस्कार 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अभिनेता को यह सम्मान दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। इतना ही नहीं, मिथुन को पहले पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। लेकिन मिथुन को आज जो नाम मिला है, उसे पाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी।

और पढ़ें: पहली फिल्म से लगा Flop का ठप्पा, फिर ऐसी चमकी किस्मत कि बन गई 90s की सबसे महंगी हीरोइन

ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- कोलकाता की गलियों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाइयों तक पहुंचने तक। मिथुन दा के सिनेमाई सफर ने हर पीढ़ी को प्रेरित किया है। मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को सम्मानित करने का फैसला किया है।

आईए मिथुन चक्रवर्ती के बारे में कुछ खास बातें जानें:

असली नाम गौरांग, नक्सलवादी थे

16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग था। मिथुन दो भाइयों में छोटे थे। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने रसायन विज्ञान में स्नातक किया। उस समय नक्सलवाद चरम पर था, इसलिए मिथुन भी कुछ लोगों की गलत संगत के कारण अपने परिवार को छोड़कर नक्सली समूह का हिस्सा बन गए। इसी बीच कोलकाता में मिथुन के बड़े भाई की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। भाई की मौत के बाद परिवार अकेला रह गया, इसलिए मिथुन वापस लौटे और जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। जान को खतरा होने के बावजूद मिथुन ने नक्सलवाद से नाता तोड़ लिया। इसी बीच उन्होंने फिल्मों में अपना लक आजमाने का ट्राइ किया।

पहली ही फिल्म से जीता नेशनल अवॉर्ड

फिल्म इंडस्ट्री में मिथुन का सफर प्रेरणादायक रहा है। उनकी हिट फिल्मों में डिस्को डांसर, अग्निपथ शामिल हैं। कोलकाता में जन्मे मिथुन पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और राजनेता हैं। एक्टर ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी फिल्में शामिल हैं। मिथुन ने साल 1977 में फिल्म मृगया से एक्टिंग में डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

मिथुन का करियर

अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें मामूली भूमिकाएँ ही मिलीं। मिथुन ने दो अनजाने, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में काम किया, लेकिन स्क्रीन पर उनकी भूमिका कम ही रही। 1979 में रिलीज़ हुई कम बजट की फ़िल्म सुरक्षा ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई। प्रेम विवाह फ़िल्म ने भी उनके करियर को काफ़ी आगे बढ़ाया। हिट फ़िल्मों में हमसे बढ़कर कौन, द एंटरटेनर, शानदार, त्रिनेत्र, अग्निपथ, हमसे है ज़माना, वो जो हसीना, डिस्को डांसर और टैक्सी चोर शामिल हैं। 1978 में, अभिनेता ने बंगाली फ़िल्म नदी ठेके सागरे से अपनी शुरुआत की।

शादीशुदा होते हुए कर ली थी श्रीदेवी से शादी

फिल्म इंडस्ट्री में 1984 में फिल्म जाग उठा इंसान के दौरान मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी। दोनों इतने करीब आ गए थे कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। एक इंटरव्यू में मिथुन ने खुद इस बात को स्वीकार किया था। मिथुन और श्रीदेवी की शादी के बारे में पता चलने पर उनकी पत्नी योगिता बाली ने आत्महत्या की कोशिश की थी। इसके बाद मिथुन श्रीदेवी से अलग हो गए और अपने परिवार के पास चले गए।

Mithun Chakraborty and sridevi
Source: Google

एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिथुन से जुड़ा एक रोचक किस्सा ये भी है कि साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती की 17 फिल्में एक साथ रिलीज हुईं, जिनमें इलाका, मुजरिम, प्रेम प्रतिज्ञा, लड़ाई, गुरु और बीस साल बाद जैसी फिल्में शामिल हैं। मिथुन चक्रवर्ती एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले बॉलीवुड एक्टर होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रखते हैं।

116 कुत्तों के मालिक हैं मिथुन, ऊटी के सबसे बड़े होटल के मालिक

मिथुन चक्रवर्ती के घर में करीब 38 कुत्ते हैं, जबकि ऊटी में उनके घर में 78 कुत्ते हैं। ऊटी के सबसे मशहूर होटलों में से एक मोनार्क मिथुन चक्रवर्ती का है। मसिनागुड़ी में उनके 16 बंगले और कॉटेज हैं। मैसूर में भी उनके 18 कॉटेज और कई रेस्टोरेंट हैं। फिल्मों और बिजनेस के अलावा मिथुन 2014 से राजनीति में भी सक्रिय हैं।

मिथुन चक्रवर्ती का नेट वर्थ करीब 400 करोड़

मिथुन चक्रवर्ती एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेस और राजनीति की दुनिया में भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। कहा जाता है कि उनका बहुत बड़ा होटल बिजनेस है जिससे वो खूब पैसा कमाते हैं। कहा जाता है कि ऊटी में उनका सबसे बड़ा होटल है। एक्टर की कमाई की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों, बिजनेस और दूसरी चीजों से करीब 400 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई है।

नैशनल अवॉर्ड से लेकर पद्म भूषण तक सम्मान

2024 में मिथुन को ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ मिलने वाला है। इसके अलावा, उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म ‘मृग्या’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। इसके अलावा, उन्हें 1993 की फिल्म ‘ताहादेर कथा’ के लिए दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार और 1996 की फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। इन सबके अलावा, अप्रैल 2024 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार मिला।

mithun chakraborty padma bhushan
Source: google

और पढ़ें: जानें कौन है Laapataa Ladies में खलनायक के पिता का किरदार निभाने वाले अर्जुन सिंह? फिल्म के ऑस्कर में शामिल होने पर जताई खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here