Mithun Chakraborty Bollywood Struggles: बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती को इंडस्ट्री में चार दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और आज भी उनकी फिल्मों को लोग बड़े चाव से देखते हैं। अपने अभिनय के अलावा, मिथुन दा ने अपने डांस मूव्स से भी लोगों को खासा प्रभावित किया है। उनके स्टाइल को कॉपी करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन उनकी तरह कोई भी नहीं बन पाया।
और पढ़ें: Allu Arjun Arrest: आखिर क्यों हुए अल्लू अर्जुन गिरफ्तार? हैदराबाद पुलिस ने लिया हिरासत में
मिथुन चक्रवर्ती का करियर हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। 1989 में मिथुन ने पूरे साल में 19 फिल्में कीं और उस साल उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। हालांकि, उनके सफर की शुरुआत इतनी आसान नहीं थी। एक आम आदमी से सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा।
पहली फिल्म से ही मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, लेकिन फिर भी नहीं मिला मौका
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म ‘मृगया’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे बड़े सितारे पहले से ही अपने करियर के पीक पर थे। ऐसे में मिथुन के लिए अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचना काफी मुश्किल था।
रंग और लुक को लेकर मिली आलोचनाएं- Mithun Chakraborty Bollywood Struggles
मिथुन चक्रवर्ती के करियर की शुरुआत में लोग उनके सांवले रंग का मजाक उड़ाते थे। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब वह इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे, तो कई लोग उनका मजाक उड़ाते हुए कहते थे, “तू हीरो बनेगा, बताओ ये हीरो बनने चला है?” उन्हें यह आलोचनाएं इसलिए मिल रही थीं क्योंकि उनका रंग सांवला था, और उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री में केवल गोरे और आकर्षक दिखने वाले हीरो को तवज्जो दी जाती थी। लेकिन मिथुन ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपने अभिनय और डांस के दम पर अपनी पहचान बनाई और खुद को साबित किया।
जीनत अमान से मिली मदद और चमकी किस्मत
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Career Turning Point) ने सा रे गा मा पा के मंच पर कहा था, “कोई भी एक्ट्रेस मेरे साथ काम नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं नया था। मुझे लगता था कि मैं कभी भी बी ग्रेड एक्टर से ए ग्रेड एक्टर नहीं बन पाऊंगा। कई एक्ट्रेसेज को तो बड़े-बड़े हीरो भी ये धमकी देते थे कि अगर उन्होंने मेरे साथ काम किया, तो वह उनके साथ फिल्में करना बंद कर देंगे”।
मिथुन ने कहा कि जीनत अमान (Zeenat Aman) एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं जो उनके साथ सहयोग करने और उनके अच्छे लुक्स पर टिप्पणी करने के लिए सहमत हुईं, जबकि बाकी सभी उन्हें अनदेखा कर रहे थे। वे दोनों 1983 की फिल्म “तकदीर” में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा भी थे। जीनत अमान की वजह से मिथुन चक्रवर्ती की “तकदीर” में बहुत जल्दी बदलाव आया और यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन गई। मिथुन ने जीनत अमान के प्रति अपनी अनंत कृतज्ञता व्यक्त करते हुए दावा किया कि यह केवल उनकी वजह से था कि अभिनेता का “पनौती” टैग उनसे हटा दिया गया।
‘डिस्को डांसर’ और बॉलीवुड में छा जाने का सफर
मिथुन का करियर एक नई दिशा तब मिली जब 1982 में उनकी फिल्म “डिस्को डांसर” रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके डांस मूव्स और अभिनय ने उन्हें एक नई पहचान दी। फिल्म का संगीत और मिथुन का डांस, दोनों ने मिलकर एक इतिहास रच दिया। इस फिल्म के बाद वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा सितारे बन गए। उनके डांस मूव्स आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।
और पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के ”दिलुमिनाती टूर” पर अल्कोहल गानों को लेकर विवाद, चंडीगढ़ में नई एडवाइजरी जारी