अमिताभ बच्चन का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा वक्त भी देखा है जब उनकी फिल्म सालों तक पर्दे पर टिकी रहती है। वहीं उन्होंने वो दौर भी देखा है जब एक सुपरस्टार एक्टर होने के बावजूद एक एक्टर कि वजह से एक-एक कर उनकी कुल 5 फिल्में धराशायी हो गयी। दरअसल वह एक्टर 80 के दशक के डिस्को डांसर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती हैं। मिथुन चक्रवर्ती को भले ही देर से स्टारडम मिला हो, लेकिन जब उन्होंने स्टारडम का स्वाद चखा तो उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार की फिल्मों को भी पर्दे पर टिकने नहीं दिया। दरअसल साल 1982 में जिस फिल्म ने दिग्गज बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दुनिया भर में बड़ी पहचान दिलाई, वो फिल्म अकेले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की 5 फिल्मों पर भारी पड़ी। मिथुन की उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे 12 साल बाद सलमान खान की फिल्म ने तोड़ा था।
डिस्को डांसर ने बनाया रिकॉर्ड
17 दिसंबर 1982 को जब फिल्म ‘डिस्को डांसर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई। इसने अकेले ही अमिताभ बच्चन की 5 फिल्मों पर भारी पड़ गई। दरअसल, उस साल अमिताभ की 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1982 में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म नमक हलाल ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 12 करोड़ रुपये, खुद्दार ने 10 करोड़ रुपये, सत्ते पे सत्ता ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की, देश प्रेमी ने 7.2 करोड़ रुपये और शक्ति ने 4 करोड़ रुपये कमाए थे। अमिताभ की इन 5 फिल्मों ने मिलकर कुल 27.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इसी दौरान मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने वैश्विक स्तर पर 100.68 करोड़ रुपये की कमाई की। विकिपीडिया के अनुसार, ‘डिस्को डांसर’ ने भारत में बमुश्किल 6.4 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन बाहर यह इतनी सफल रही कि 1993 तक यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। यह भारत के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल से हैं, जहां 1982 में उनका सबसे ज्यादा प्रभाव था।
बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड
सोवियत संघ में, यह फिल्म 1984 में 1,013 प्रिंटों के साथ रिलीज़ हुई और इसने 94.28 करोड़ की कमाई की, जिससे यह उस वर्ष सोवियत बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक लाभदायक फिल्म बन गई। यह 1980 के दशक की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय हिट और दशक की चौथी सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलता भी थी। इसने इसे विदेशों में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बना दिया, जब तक कि ‘माई नेम इज खान’ (2010) और ‘3 इडियट्स’ (2009) ने इसे पीछे नहीं छोड़ दिया, जिनमें से सभी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
‘डिस्को डांसर’ चीन में भी सफल रही, जब यह 1983 में वहां रिलीज हुई तो ‘जिमी जिमी’ गाना वहां लोकप्रिय हो गया और कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती इसी गाने की वजह से चीन में मशहूर हैं। बता दें, ‘डिस्को डांसर’ ने भारत और सोवियत संघ समेत दुनियाभर में 100.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
डिस्को डांसर ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने शोले (1975) के 35 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जिससे यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई, जब तक कि सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (1994) ने 135 करोड़ रुपये की कमाई को पार नहीं किया था। यानी 1993 तक मिथुन की इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका। वो सलमान ही थे जिनकी फिल्म ने 1994 में दुनिया भर में ‘डिस्को डांसर’ से ज्यादा कमाई की थी।