5000 करोड़ से ज्यादा खर्च करने के बाद आखिरकार 12 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज में अनंत अंबानी की शादी संपन्न हो गई। देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए। वहीं शादी में आए मेहमानों को महंगे तोहफे भी दिए गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि अंबानी परिवार ने बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को शादी में 30 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है। ये दावा हम नहीं कर रहे बल्कि एक एक्टर ने किया है।
मीजान ने कराई थी राधिका-अनंत की मुलाकात!
विवादित दावों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने हाल ही में एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जावेद जाफरी के बेटे और एक्टर मीजान जाफरी को अंबानी परिवार से एक शानदार तोहफा मिला है। केआरके के मुताबिक मीजान ने ही राधिका को अनंत से मिलवाया था और इसके लिए उन्हें बहुत बड़ा तोहफा मिला है।
केआरके ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा करते हुए लिखा- ‘एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी, मुंबई के बांद्रा स्थित संधू पैलेस में रह रहे हैं, क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें ये 30 करोड़ का आलीशान बंगला गिफ्ट किया है। असल में मीजान ने ही राधिका और अनंत की मुलाकात कराई थी और दोनों को इंट्रोड्यूस कराया था। कुछ भी हो सकता है।’
जावेद जाफरी ने बताया दावे का सच?
अब केआरके के इस दावे पर मीजान जाफरी के पिता और एक्टर जावेद जाफरी ने भी रिएक्शन दिया है। जावेद जाफरी ने कमाल की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा – ‘कुछ भी!!’ जावेद के इस रिएक्शन से साफ है कि उन्होंने कमाल के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। जावेद के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने केआरके को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया। पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘केआरके अभी भी वॉट्सऐप फॉरवर्ड पर यकीन करते हैं।’
Kuch bhi !!!! 😄 https://t.co/Pu9A8kotCJ
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) July 14, 2024
खबरों की मानें तो मीजान की अनंत अंबानी से काफी गहरी दोस्ती है। अनंत-राधिका की शादी के दौरान भी मीजान लगातार उनके साथ नजर आए और हर फंक्शन में हिस्सा लेते नजर आए। अनंत की बारात में भी वे सबसे आगे दिखे और खूब चर्चा बटोरी। लेकिन यह बात पूरी तरह से झूठ साबित हो चुकी है कि उन्हें अंबानी से 30 करोड़ का बंगला मिला है।
और पढ़ें: मधुबाला नहीं, ये एक्ट्रेस बनने वाली थी ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली! पहले इन सेलेब्स को किया गया था कास्ट