Mallika Sherawat Birthday: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक ऐसा रहा शेरावत का करियर, परिवार के खिलाफ जाकर बनी थीं एक्ट्रेस

Mallika Sherawat
Source: Google

मल्लिका शेरावत आज 48 साल की हो गई हैं। मल्लिका ने 2000 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत स्ट्रगल से हुई, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं। आज उनके जन्मदिन (Mallika Sherawat birthday) के मौके पर हम आपको बताएंगे कि हरियाणा (Haryana) के हिसार के एक छोटे से गांव से निकली मल्लिका ने हॉलीवुड तक का सफर कैसे तय किया।

और पढ़ें: जानिए अब किस हाल में हैं ‘तुमसे अच्छा कौन है’ स्टार, मौत की अफवाह के बीच वायरल हुई नकुल कपूर की फोटो, देखकर फैंस हुए हैरान

फिल्मी करियर की शुरुआत- Mallika Sherawat birthday

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Bollywood Actress Mallika Sherawat) का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के एक छोटे से गाँव हिसार (Hissar) में हुआ था। मल्लिका शेरावत के पिता चाहते थे कि वह आईएएस बनें, लेकिन वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं। अभिनय में आने के लिए मल्लिका को अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा और उनके परिवार ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए। इसके बाद मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ (2002) में एक छोटे से रोल से की, लेकिन असली पहचान उन्हें फिल्म ‘ख्वाहिश’ (2003) और ‘मर्डर’ (2004) से मिली। ‘मर्डर’ में उनका बोल्ड अंदाज और शानदार अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

हॉलीवुड में कदम

मल्लिका शेरावत ने सिर्फ बॉलीवुड तक ही खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने हॉलीवुड (Mallika Sherawat Hollywood movies)  में भी अपनी पहचान बनाई। मल्लिका ने जैकी चैन के साथ फिल्म ‘द मिथ’ (2005) और  ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ जैसी फिल्में की हैं। इसके अलावा मल्लिका एक चीनी फिल्म ‘टाइम रेडर्स’ में भी नजर आ चुकी हैं।  इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध हो गईं।

विवाद और आलोचना

मल्लिका का करियर विवादों से भी घिरा रहा। उनकी फिल्मों में बोल्ड सीन के कारण उन्हें कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने अपनी छवि को लेकर कभी समझौता नहीं किया और अपने विचारों को निडरता से व्यक्त किया।

मल्लिका की शादी और तलाक

मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम किया था। 1997 में उन्होंने दिल्ली के पायलट करण सिंह गिल से शादी की। हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया। क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में काम करना था, इसलिए उन्होंने अपनी शादी को लोगों से छुपा कर रखा। 2017 में उन्होंने फ्रेंच रियल एस्टेट एजेंट सिरिल ऑक्सेनफैंस को डेट किया।

मल्लिका शेरावत की कुल संपत्ति

खबरों की मानें तो, 22 साल का अनुभव होने के बावजूद, उन्होंने सिर्फ़ दो हिट फ़िल्में की हैं। जो की हैं ‘मर्डर’ और ‘वेलकम’। इन सब के बावजूद अभिनेत्री के पास करोड़ों की संपत्ति और लॉस एंजिल्स में एक आलीशान घर है। मल्लिका की कुल संपत्ति (Mallika Sherawat net worth) 170 करोड़ है। मल्लिका की मासिक आय दो करोड़ से ज़्यादा है। वह सालाना लगभग 20 करोड़ कमाती हैं। एक फ़िल्म के लिए वह लगभग 30 लाख रुपए लेती हैं।

और पढ़ें: क्या आप जानते हैं ‘याहू’ बॉय का असली नाम शम्मी कपूर नहीं है? 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में किया काम, इस फिल्म से कमाई शोहरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here